नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : पलामू जिले के विश्रामपुर थाना पुलिस ने चार अपराधियों को देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस संबंध में थाना प्रभारी सौरभ कुमार चौबे ने बताया कि थाना पुलिस चेकिंग पार्टी ने विश्रामपुर-इटको मुख्य पथ पर छिपादोहर गांव के समीप एंटी-क्राइम वाहन चेकिंग अभियान चलाया था। इस दौरान मोटरसाइकल पर सवार युवकों की संदेह के आधार पर चेकिंग करने पर उनके पास से अवैध देशी कट्टा बरामद किया गया। देशी कट्टा बरामद होने के बाद चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि सभी को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। थाना प्रभारी सौरव चौबे ने बताया की गिरफ्तार किए गए अपराधियों में चैनपुर निवासी शुभम कुमार (19 वर्ष), गढ़वा के समीप चेतना गांव निवासी कमलेश कुमार चंद्रवंशी (19 वर्ष), गढ़वा जिला के विशुनपुर निवासी पीयूष राज (19 वर्ष) व सोनपुरवा तथा गढ़वा निवासी गोल्डी कुमार गुप्ता (19 वर्ष) का नाम शामिल है। जांच अभियान में नावाडीहकला ओपी प्रभारी राजवर्धन, एसआई प्रदीप शर्मा व शिवनाथ रंजन, हवलदार बंगाली प्रसाद मेहता, आरक्षी मनबोध कुमार, आरक्षी अनिल पासवान, आरक्षी शंकर राम, आरक्षी नानादेव राम शामिल थे।
Author: Shahid Alam
Editor