बिहार डेस्क : राज्य के गोपालगंज जिले से भीषण आगलगी खबर सामने आई है। गोपालगंज में शॉर्ट सर्किट से दलित बस्ती में आग लग जाने से दो बच्चों की झुलसकर मौत हो गई है। वहीं लोगों को बचाने के दौरान एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। घटना गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव की है। इस आगलगी घटना में 11 घर भी जलकर राख हो गए हैं।
दो मासूम बच्चों की हुई झुलस कर मौत
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गोपालगंज के महम्मदपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के दलित बस्ती में शॉर्ट-सर्किट से अचानक आग लग गई। इस हादसे में जहां 11 घर जलकर राख हो गए। वहीं बृजेश महतो की पुत्री ईशानी कुमारी (05 वर्ष) तथा पुत्र कुलदीप कुमार (03 वर्ष) की झुलसकर मौत हो गई है। साथ ही साथ आग में फंसे लोगों को बचाने के दौरान स्थानीय निवासी बिसरी महतो घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग लगने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों मशक्कत के बाद बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया।
डीएम ने दिया पीड़ित परिवार तक तत्काल राहत सामग्री पहुंचाने का निर्देश
अगलगी की घटना के सूचना पाकर जिले के डीएम मकसूद आलम ने मृतकों के परिवार को तत्काल राहत पहुंचाने का निर्देश दिया है। उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को पीड़ित परिवार को तत्काल राहत पहुंचाने और सरकार की ओर से मिलने वाली सभी सुविधाओं मुहैया कराने का निर्देश दिया है। डीएम से निर्देश मिलने के बाद एसडीओ डॉ प्रदीप कुमार ने मौके पर पहुंच कर पीड़ित परिजनों से मिलकर सरकारी मदद के प्रति आश्वस्त कराया और तात्कालिक राहत सामग्री उपलब्ध कराया।
Author: Shahid Alam
Editor