राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : गुप्त सूचना के आधार पर हरिहरगंज थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक चंदन कुमार के नेतृत्व में शहरी क्षेत्र के वैद्य बिगहा मुहल्ला में अवैध शराब के तीन कारोबारियों के घर छापामारी की गई। मौके पर से जमीन में गाड़ कर रखा हुआ करीब एक सौ लीटर महुआ शराब तथा पांच क्विंटल जावा महुआ बरामद किया गया। पुलिस ने शराब, जावा महुआ तथा शराब बनाने के उपकरण को नष्ट कर दिया है। इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि वैद्य बिगहा मुहल्ला में बड़े पैमाने पर अवैध शराब का कारोबार होने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामारी की। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही शराब कारोबारी अपने घरों को बंद कर भाग गए थे। चहारदीवारी फांद कर घर के अंदर जाने पर पक्का जमीन में प्लास्टिक ड्रम गाड़ कर उसमें रखा गया महुआ शराब तथा जावा महुआ बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि गृह स्वामी की पहचान कर सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। साथ ही अवैद्य शराब निर्माण तथा व्यापार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। छापामारी में एसआई डी के गोप, एएसआई मनोज दास तथा पुलिस बल शामिल थे।
Author: Shahid Alam
Editor