Home » झारखंड » चतरा » मादक पदार्थों के तस्करों के विरुद्ध चतरा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, सवा दो करोड़ का अफीम व डोडा बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार

मादक पदार्थों के तस्करों के विरुद्ध चतरा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, सवा दो करोड़ का अफीम व डोडा बरामद, चार तस्कर गिरफ्तार

चतरा डेस्क : जिले की पुलिस को मादक पदार्थों के तस्करों के विरुद्ध एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिले के कुंदा व लावालौंग थाना पुलिस ने अलग-अलग इलाकों में छापेमारी अभियान चलाकर बड़ी मात्रा में अफीम व डोडा बरामद किया है। जिले के एसपी विकास पांडेय के निर्देश पर की गयी छापेमारी में पुलिस ने अफीम व डोडा के साथ-साथ तसला, केन व अन्य सामान बरामद किया है। साथ ही पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल चार तस्करों को गिरफ्तार भी किया है। पुलिस ने इस छापेमारी में 41.5 किलो अफीम तथा 103 किलो डोडा बरामद किया है, जिसका अनुमानित बाजार मूल्य करीब सवा दो करोड़ रुपये है।

गुप्त सूचना के आधार पर हुई कारवाई 

इस संदर्भ में चतरा एसपी विकास पांडेय ने मंगलवार की शाम में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि कुंदा थाना क्षेत्र के टिटही व बड़गांव तथा लावालौंग थाना क्षेत्र के होसिर एवं पसागम गांव के कुछ लोग मादक पदार्थो की बिक्री करने के लिए अपने-अपने घरो में भारी मात्रा में अफीम और डोडा रखे हुए है। सूचना मिलने के उपरांत सिमरिया एसडीपीओ अजय कुमार केसरी के नेतृत्व में विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। विशेष छापामारी टीम ने कुंदा के ब्रह्मदेव गंझू के घर से 10.300 किलोग्राम अफीम और नौ बोरे में कुल 103 किलो डोडा, विरेंद्र गंझू के घर से 2.230 किलोग्राम अफीम, हरिद्वार गंझू के घर से 2.080 किलोग्राम अफीम, लावालौंग थाना क्षेत्र के होसिर गांव निवासी रुपन गंझू के घर से 5.885 किलोग्राम अफीम और पसागम गांव निवासी चंद्रदेव गंझू के घर से 24.250 किलोग्राम अफीम बरामद किया है।

चार अफीम तस्कर हुए गिरफ्तार

एसपी ने बताया कि पुलिस ने मौके से कुंदा थाना क्षेत्र के टिटही गांव निवासी ब्रह्मदेव गंझू, विरेंद्र गंझू, हरिद्वार गंझू और लावालौंग थाना क्षेत्र के पसागम गांव निवासी चंद्रदेव गंझू को गिरफ्तार किया है। वहीं रुपन गंझू पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा। उसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। छापेमारी दल में सिमरिया एसडीपीओ के अलावा कुंदा थाना प्रभारी नितेश कुमार, लावालौंंग थाना प्रभारी रुपेश कुमार, एसडीपीओ के अंगरक्षक एवं दोनों थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!