गौरी शंकर सिंह, छत्तरपुर : गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ नौशाद आलम व पीपरा थाना प्रभारी विमल कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने बीते मंगलवार रात में सर्च ऑपरेशन के दौरान माओवादी नक्सली संगठन के समर्थक पंकज प्रजापति (32 वर्ष) को पीपरा थाना क्षेत्र के बनाही गांव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार माओवादी समर्थक पंकज प्रजापति के पास से पुलिस ने पीला रंग के थैला में लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने संबंधित सात पोस्टर व एक आई टेल मोबाइल जब्त किया है। इसकी जानकारी देते हुए एसडीपीओ नौशाद आलम ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर लगातार नक्सलियों के विरुद्ध सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस दौरान पलामू एसपी रिष्मा रमेशन को गुप्त सूचना मिली कि नक्सली इलाके में लोकसभा चुनाव को लेकर नक्सल पोस्टर लगा वोट बहिष्कार करने और ग्रामीणों में दहशत पैदा करने की योजना बना रहे हैं। माओवादी समर्थक पंकज प्रजापति अपने घर में आगामी लोकसभा चुनाव बहिष्कार करने का पोस्टर बनवा कर माओवादी को देने जाने वाला है। इसी सूचना पर छापामारी दल का गठन कर त्वरित कार्रवाई की गई। बताया गया कि लाल रंग के कपड़े से बने सभी बैनर पर उजले रंग से लोकसभा चुनाव बहिष्कार संबंधित स्लोगन लिखा हुआ है। नीचे निवेदक माओवादी अंकित है। एसडीपीओ नौशाद आलम ने बताया कि पूछताछ के दौरान माओवादी समर्थक पंकज ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में पुलिस को बताया कि इन पोस्टरों का उपयोग ग्रामीणों में भय का माहौल बना कर लोकसभा चुनाव का बहिष्कार कराने के लिए किया जाना था। पोस्टरों को बिहार के माली थाना के सोरी गांव निवासी माओवादी नक्सली राजेंद्र सिंह के कहने पर बनवाया गया था। पोस्टर माओवादी राजेंद्र सिंह को देना था। इस बाबत पीपरा थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है। अभियान में एसआई मनोज राणा, आरक्षी जितेंद्र राम, रवि चौधरी, सत्येंद्र पाल, आईआरबी हवलदार उमाशंकर सिंह, संजेश कुमार झा, रामचंद्र प्रसाद, राजकुमार सिंह, राहुल कुमार यादव, सनातन कच्छप शामिल थे।
Author: Shahid Alam
Editor