राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : पलामू जिले के हरिहरगंज नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत मेन रोड भगत तेंदुआ स्थित वीर बाबा चौहरमल तथा दिवंगत रामविलास पासवान मंदिर परिसर में गुरुवार को वीर बाबा चौहरमल जयंती मनाई जाएगी। इसे लेकर बुधवार को सेमरवार गांव में बैठक की गई। बैठक में मुख्य रूप से वीर बाबा चौहरमल कल्याण समिति के जिला अध्यक्ष संदीप पासवान मौजूद थे। बैठक की अध्यक्षता समिति के प्रखंड अध्यक्ष रामजी पासवान ने की तथा संचालन सेमरवार पंचायत के मुखिया जितेंद्र पासवान ने किया। बैठक में वीर बाबा चौहरमल जयंती समारोह धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर डॉo संजय कुमार, अखिलेश पासवान , मुकेश पासवान, राजकुमार पासवान, विनय पासवान परीखा पासवान,रंजीत पासवान सहित कई लोग उपस्थित थे।

Author: Shahid Alam
Editor