नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : पलामू जिला के रेहला थाना पुलिस ने मंगलवार देर शाम विश्रामपुर थाना के घरटिया ग्राम निवासी सुरेश सिंह के पुत्र अशोक सिंह को देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। अगले दिन बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार अपराधी को आर्म्स एक्ट के तहत न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। थाना प्रभारी संतोष कुमार दास ने बताया कि लोस चुनाव के मद्देनजर एंटी क्राइम जांच अभियान के क्रम में थाना में मंगलवार की देर शाम एनएच-75 पर कमता गांव के पास वाहन चेकिंग किया जा रहा था। इसी बीच एक युवक को पड़वा मोड़ की ओर से बीमोड़ के तरफ मोटरसाइकल से तेजी आते देख चेकिंग पार्टी ने उसे रूकने का इशारा किया। लेकिन उसने पुलिस पार्टी को देखकर वह भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस जवानों ने उसे दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके कमर से एक देशी कट्टा और कारतूस मिला। पुलिस ने उसे हिरासत में लेने के साथ ही उसकी सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकल (जेएच 03 एल-90030 को जब्त कर लिया। थाना प्रभारी संतोष कुमार दास ने बताया कि जांच अभियान में थाना प्रभारी के साथ-साथ हवलदार अखिलेश्वर साहू, आरक्षी देवीशरण राम, मो जावेद, कईल राम आदि शामिल थे।
Author: Shahid Alam
Editor