चतरा डेस्क (मामून रशीद) : आसन्न लोकसभा चुनाव-2024 के लिए स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने की तैयारियों का जायजा लेने के लिए उत्तरी छोटानागपुर हजारीबाग प्रमंडल की आयुक्त सुमन कैथरीन किस्पोट्टा ने शुक्रवार को सिमरिया प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीडीसी पवन कुमार मंडल सहित उप निर्वाचन पदाधिकारी वेदवंती कुमारी, सिमरिया एसडीओ सन्नी राज, बीडीओ विनय कुमार मौजूद थे।
निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने दिए कई दिशा-निर्देश
निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदान केन्द्रों पर बिजली, पानी, शौचालय, दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैम्प तथा वरिष्ठ मतदाताओं के लिए उपलब्ध मुख्य सुविधाओं का जायजा लिया। इसके बाद लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर मतदाता सूची को पूर्ण रूप से तैयार रखने तथा शिफ्ट व विलोपित मतदाताओं की पहचान कर फार्म-6 भरा गया या नहीं, इसकी विस्तृत जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने उपस्थित बीएलओ व पदाधिकारियों को लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने व मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए तेजी से काम करने का निर्देश दिया।
Author: Shahid Alam
Editor