Home » झारखंड » चतरा » चतरा : अवैध खनन परिवहन व भंडारण के खिलाफ चलाया गया अभियान, 33000 सीएफटी बालू जब्त

चतरा : अवैध खनन परिवहन व भंडारण के खिलाफ चलाया गया अभियान, 33000 सीएफटी बालू जब्त

चतरा डेस्क (मामून रशीद) : जिले के उपायुक्त रमेश घोलप के निर्देशानुसार जिला खनन पदाधिकारी, खान निरीक्षक, जिला खनन कार्यालय, थाना प्रभारी, मयूरहंड एवं पुलिस बल द्वारा संयुक्त रूप से अवैध बालू खनन व परिवहन पर लगाम लगाने के लिए अभियान चलाया गया। इस दौरान मौजा-नौडीहा, सोकी में विभिन्न जगहों पर औचक छापेमारी की गयी। छापेमारी अभियान के संदर्भ में खनन पदाधिकारी मनोज टोप्पो ने बताया कि नौडीहा टांड़ में करीब 330 ट्रैक्टर अवैध बालू भंडारण पाया गया। स्थानीय ग्रामीणों से पूछताछ में किसी ने भी बालू भंडारण से संबंधित कोई जानकारी नहीं दी। नौडीहा क्षेत्र के अंदर किसी को भी बालू भंडारण का अनुमति पत्र नहीं मिला है, इसलिए अवैध बालू खनिज को जब्त करते हुए मयूरहंड थाना में अवैध बालू भंडारण के विरुद्ध कांड संख्या 20/2024 दर्ज कराया गया है। जब्त बालू खनिज को स्थानीय मुखिया मीना देवी के पति ईश्वरी मेहता को जब्ती सूची सौंपते हुए सुरक्षा व्यवस्था एवं सतत निगरानी के लिए थाना प्रभारी मयूरहंड से अनुरोध किया गया है।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!