गौरी शंकर सिंह, छत्तरपुर : बिहार में शराब की बिक्री बंद होने के बाद बिहार के औरंगाबाद और गया जिले से सटे पलामू (झारखंड) के छत्तरपुर अनुमंडल के सीमावर्ती क्षेत्र अवैध शराब के हब बन गए हैं। कई गांवों में अवैध शराब बनाने सहित इसकी तस्करी पर लगाम नहीं लग रहा। सूत्रों के मुताबिक अंतरराज्यीय सिंडिकेट बनाकर अवैध शराब का कारोबार चलाया जा रहा है। इसमें पंजाब, हरियाणा, बिहार व झारखंड के तस्कर शामिल हैं। तस्कर इस कारोबार में बेरोजगारों व किशोरों को इस्तेमाल कर रहे हैं। इसको लेकर आबकारी विभाग और पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई करती है। लेकिन कुछ दिन बीत जाने के बाद अवैध शराब का कारोबार फिर से होने लगता है। वहीं यहां के स्थानीय महिलाओं ने कई स्थानों पर अवैध शराब के खिलाफ आवाज उठाया था। लेकिन बाद में आबकारी विभाग की उदासीनता से इनपर अंकुश नहीं लग पा रहा है।
शुक्रवार को बरामद हुआ था 50 लाख रुपये का अवैध शराब
उल्लेखनीय है कि बीते शुक्रवार को उत्पाद विभाग की कार्रवाई में एनएच फोरलेन से 50 फीट दूर चौखड़ा गांव में एक घर से विभिन्न ब्रांड के 1000 पेटी विदेशी शराब व बीयर जब्त किया गया था। बरामद अवैध शराब की अनुमानित कीमत करीब 50 लाख रुपए से अधिक कीमत बताई गई थी साथ ही मौके से आरोपी मनोज यादव को भी गिरफ्तार किया था। बताते चलें कि 10 सितंबर 2023 को छत्तरपुर व बिहार पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में थाना क्षेत्र के इसी चौखड़ा गांव के बरछाही टोला में लल्लू यादव के घर से 345 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब, शराब भरा एक कंटेनर और ट्रक जब्त किया था। साथ ही तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया था। मजे की बात यह कि 30 सितंबर 2021 को भी इसी लल्लू यादव के घर से पुलिस ने 560 गैलन (22 हजार 400 लीटर) शराब बनाने वाला स्पिरिट बरामद किया था, जिसकी कीमत 34 लाख रुपए बताई गई थी। मौके से लल्लू यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।
पहले भी हुई है कारवाई, लेकिन नहीं थम रहा कारोबार
बताते चलें कि बिहार में शराबबंदी के बाद से छत्तरपुर के रास्ते झारखंड के सीमा से लगे बिहार के क्षेत्र में अवैध शराब की खेप पहुंचाने का कारोबार इन दिनों लगातार फल फूल रहा है। इसको लेकर उत्पाद विभाग और पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई करती है। लेकिन अवैध शराब का कारोबार फिर से होने लगता है। उल्लेखनीय है कि पुलिसिया कार्रवाई में 22 मार्च 2024 को लठेया बाजार में 95 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की गई थी। वहीं 14 दिसंबर 2023 को एनएच पर स्थित माउंट व्यू बार से 1900 बोतल विदेशी शराब जब्त किया गया था। 27 अगस्त 2023 को थाना क्षेत्र के कऊअल गांव में राजू विश्वकर्मा के घर से 21 लाख रुपए कीमत की 12 हजार लीटर शराब बनाने वाला स्पिरिट पुलिस ने बरामद किया था। मौके से मदन विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया गया था। 21 जून 2023 को तारडीह में शंकर यादव के घर से 16 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई थी और शंकर यादव सहित बिहार के सत्यनारायण कुमार की गिरफ्तारी हुई थी। 17 जनवरी 23 को कंटेनर वाहन में बिहार ले जाया जा रहा 450 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब पुलिस ने जब्त की थी। जबकि तस्कर फरार हो गया था। 25 दिसंबर 22 को चोराड़ के मोरानिया टोला में पुलिस ने बड़े पैमाने पर चल रहे शराब भट्टी को ध्वस्त करते हुए 15 बड़े ड्रम में भरे 500 किलो महुआ जावा व 40 लीटर शराब नष्ट किया था। वहीं 18 दिसंबर 22 को चिल्हो खुर्द गांव में जय सिंह के घर से पुलिस ने हिमाचल प्रदेश में बनी 44 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त किया था, जिसे अरुणाचल प्रदेश में बेचा जाना था, लेकिन रास्ते में ही उतार दिया गया। मंदेया हरिजन टोला में कमलेश राम, अर्जुन राम व बबन राम के घर से 12 नवंबर 22 को पुलिस ने कुल 683 पेटी नकली अंग्रेजी शराब बरामद किया था। हालांकि उस दौरान धंधेबाज मौके से फरार होने में सफल रहे थे। 25 अक्टूबर 22 को कार से बिहार ले जाए जा रहे 30 पेटी अवैध टच शराब को जब्त किया गया था। 2 सितंबर 22 को कोदवड़िया गांव में लखपति सिंह के घर में शराब बनाने की फैक्ट्री और 335 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब सहित ब्रांडेड शराब कंपनियों के लेबल व ढक्कन बरामद हुए थे। वहीं 4 जुलाई 22 को मसिहानी गांव में खड़ी इरटीगा कार से 36 पेटी शराब और 4 लाख 25 हजार रुपए नकद पुलिस ने जब्त किया था। मौके से राजस्थान निवासी एक व्यक्ति दिनेश कचोलिया गिरफ्तार हुआ था। बता दें कि वर्ष 2020 और 21 में भी लगातार आबकारी विभाग व पुलिस ने अभियान चलाकर दर्जनों पेटी अवैध शराब व हजारों लीटर स्पिरिट जब्त किया है। अवैध रूप से चल रहे शराब भट्टी को ध्वस्त करते हुए जावा महुआ, शराब और शराब बनाने के उपकरण नष्ट किए हैं। यह भी दिलचस्प है कि स्थानीय पुलिस और आबकारी विभाग अपने स्तर से इन पर हमेशा नकेल कसने का काम करता रहा है, लेकिन इसके बावजूद इन कारोबारों में दिन-प्रतिदिन इजाफे की खबरें आती हैं।
Author: Shahid Alam
Editor