नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : नगर परिषद मुख्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में वर्ष -2006 के रामनवमी के दिन निकली महावीरी जुलूस पर पुलिस फायरिंग में शहीद हुए छोटू साह एवं विनोद यादव की 18वीं पुण्यतिथि पर बजरंग दल और अन्य हिंदुवादी संस्थाओं ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी। स्थानीय नप मुख्यालय के बाजार मुहल्ला स्थित बरगाछ स्थित शहीद स्थल पर दोनों शहीद की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर दीप जलाकर नमन किया गया। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता बजरंग दल के प्रखंड संयोजक मोनू गुप्ता एवं संचालन पंकज कुमार लाल ने किया। इस मौके पर बजरंग दल के पुष्प रंजन मेहता, राजकुमार मेहता, सुरेश ठाकुर, अमित गुप्ता, शशि ठाकुर एवं स्व छोटू साह के पिता राजू साह, खुटुल ठाकुर, सुरेंद्र मेहता, कृष्णा केशरी, प्रदीप विश्वकर्मा, सींकु, सत्यनारायण सोनी, कन्हाई सहित रामनवमी पूजा समिति के अध्यक्ष मुनु तथा उनकी कमिटी के कई पदाधिकारी इस श्रद्धांजलि सभा के हिस्सा थे।
Author: Shahid Alam
Editor