नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : श्री रामनवमी पूजा महोत्सव को लेकर सिगसिगी के पुराने पंचायत भवन में स्थानीय ग्रामीणों की बैठक हुई। बैठक में रामनवमी पूजा महोत्सव के मौके पर शोभायात्रा व झांकी निकालने का निर्णय लिया गया। बैठक में सर्व सम्मति से आयोजन समिति का गठन किया गया। ग्रामीणों ने आपसी सहमति से पंकज कुमार कुशवाहा को रामनवमी पूजा महोत्सव के आयोजन समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया। वहीं उपाध्यक्ष राहुल कुमार गुप्ता, रविंद्र विश्वकर्मा, राजमुनि चौधरी, राम अयोध्या तिवारी तथा सचिव अनुज कुमार चौधरी, उपसचिव दिनेश कुमार गुप्ता व सुधांशु कुमार, कोषाध्यक्ष धीरज प्रसाद गुप्ता, उप कोषाध्याय संजय मेहता को बनाया गया। जबकि रमेश कुशवाहा, उदय कमलापुरी, रामराज मेहता, संतोष गुप्ता, योगेंद्र पासवान, शिव शंकर चौधरी, चंद्रदेव विश्वकर्मा, श्याम सोनी, राजकुमार चौधरी, धर्मेंद्र राम, सुरेंद्र मेहता को आयोजन समिति के सदस्य के रूप में चुना गया। वहीं जबकि कार्यकारिणी सदस्य के रूप में विजय कुमार गुप्ता, पंकज गुप्ता, पप्पू चौधरी, छोटू शर्मा, अजीत चौधरी, रंजीत विश्वकर्मा, निखिल कुमार, हिमांशु मालाकार, अनुज कुमार, सुनील चंद्रवंशी को शामिल किया गया है
Author: Shahid Alam
Editor