Home » झारखंड » पलामू » पलामू : रेलवे लाइन में फंसी कार की मालगाड़ी से भीषण टक्कर, बाल-बाल बचे कार सवार

पलामू : रेलवे लाइन में फंसी कार की मालगाड़ी से भीषण टक्कर, बाल-बाल बचे कार सवार

नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : धनबाद रेल मंडल के सीआईसी सेक्शन अंतर्गत डालटनगंज-गढ़वा रोड रेलखंड के बीच लालगढ़ हाल्ट पर अनधिकृत अनमैंड क्रॉसिंग पर गुरुवार को रात में करीब 09:00 बजे में मारुति डिजायर कार पार करते समय रेल लाइन में फंस गया। इसी दौरान डाउन लाइन पर तेज रफ्तार से गुजर रहे कोयला मालगाड़ी ने कर को भीषण टककर मार दिया। टक्कर के बाद कर के परखच्चे उड़ गए। जबकि मालगाड़ी किसी बड़ी दुर्घटना के शिकार होने से बचकर आगे निकल गई। इधर कार में सवार सभी लोग तेज गति से आ रहे मालगाड़ी को देखकर कार से निकल कर भागने में कामयाब रहे। टक्कर के बाद दुर्घटनाग्रस्त कार का मलबा रेल पटरी पर बिखरे पड़े होने के कारण उस लाइन पर आवागमन एक घंटा तक ठप रहा। दुर्घटनाग्रस्त कार रजिस्ट्रेशन संख्या (जेएच 01 एनएफ-4667) के रेल पटरी पर बिखरे मलबे को मौके पर पहुंचे गैंगमैन के द्वारा हटाने के बाद रेल परिचालन सामान्य हो पाया।

शादी का कार्ड बांट कर लौट रहे थे कार सवार

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गढ़वा के नवादा मोड़ निवासी कार सवार लोग नाव बाजार थाना क्षेत्र के बसना गांव शादी का कार्ड बांटने आए थे। वे शादी का कार्ड बांट कर लालगढ़ के रास्ते वापस लौट रहे थे। इसी दौरान लालगढ़ स्टेशन के किनारे से रेललाइन पार करने के लिए प्रतिबंधित स्थल से पार करने के दौरान अंधेरे में कार का पहिया रेल लाइन में फंस गया और इसके बाद गढ़वा रोड से डालटनगंज की ओर डाउन लाइन में जा रही मालगाड़ी से सीधी टक्कर हो गई। रेल यातायात निरीक्षक अनिल कुमार तिवारी और गढ़वा रोड आरपीएफ पोस्ट के सब इंस्पेक्स्टर मुन्ना कुमार ने इस दुर्घटना के बाद देर रात मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया तथा दुर्घटनाग्रस्त कार व मलबा को जब्त कर गढ़वा रोड स्थित आरपीएफ थाना ले आए।

पहले भी हो चुका है हादसा, दो दशक से ग्रामीण कर रहे हैं समपार फाटक बनाने की मांग 

बता दें कि इस अनमैंड रेलवे क्रॉसिंग पर हाल के वर्षो में करीब दर्जन भर छोटे-बड़े वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं। गत् 14 फरवरी 2024 को इसी अनधिकृत रेल फाटक पर रात में नबीनगर में तिलक चढ़ाकर लालगढ़ से होकर कोयल नदी सड़क पुल पारकर पास के कोटा डंडा जाने के क्रम में अंधेरे में बोलेरो वाहन रेल लाइन में फंस गया था। तब भी अप लाइन में राजहरा की ओर से कोयला लदे मालगाड़ी को आते देख बराती बोलेरो को छोड़कर भाग निकले थे। इसके बाद मालगाड़ी की इंजन के धक्के से बोलेरो चकनाचूर हो गया था। इस अनमैंड क्रॉसिंग को समपार फाटक बनाने का दो दशक से मांग की जा रही है। विगत वर्षो में दर्जनाधिक रेल फाटक से लेकर अंडरपास निर्माण का धरना आंदोलन चलाते आ रहे लालगढ़ के मुखिया धर्मेंद्र चौधरी ने अफसोस जताया कि पूरे बीस गांव के आवागमन के लिए जरूरी लालगढ़ हाल्ट पर अंडरपास की स्वीकृति मिलने के बाद भी निर्माण कार्य शुरू नहीं कराया जाना बेहद निराशाजनक है। एक माह पूर्व लालगढ़ और बगल के पंजरीकला में प्रतिबंधित रेलफाटक पर सांसद बी डी राम के अथक प्रयास से 12 करोड़ की लागत से भूमिगत सड़क मार्ग बनाने की रेल प्रशासन की स्वीकृति के बाद उन्होंने शिलन्यास किया था।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!