पलामू डेस्क : जिले के पांकी थाना की पुलिस ने अलग-अलग कांडों में संलिप्त दो वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस संबंध में प्रोबेशनर आईपीएस सह थाना प्रभारी गौरव गोस्वामी ने बताया कि वर्ष-2017 के मारपीट के एक मामले में पांकी थाना क्षेत्र के पकरिया निवासी वसीम अंसारी नामजद आरोपी था। उसके विरुद्ध न्यायालय से वारंट निर्गत किया गया था। शनिवार को उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। वहीं दूसरे मामले में थाना क्षेत्र के तरवाडीह निवासी लालू भुईयां उर्फ ललवा भुईयां को उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। लालू भुईयां आरपी नंबर-2193 के तहत फरार अभियुक्त था। उन्होंने बताया कि वर्ष-2006 से लालू भुईयां गिरफ्तारी के भय से फरार था। पुलिस ने अलग-अलग कांडों के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
Author: Shahid Alam
Editor