राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : पलामू जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के रजवार गांव निवासी बलराम भुईयां की मौत छत्तीसगढ़ के चंद्रपुर में हुई सड़क दुघर्टना में मौत हो गई है।। वह चंद्रपुर मजदूरी करने गया था, जहां चार पहिया वाहन से धक्का लगने पर मौके पर ही मौत हो गई। इसकी सूचना घर वालों को मिलने पर घर और रजवार गांव में मातम पसर गया। इसके बाद मृतक के भाई सीताराम भुईयां कुछ परिजनों के साथ छत्तीसगढ़ जाकर पार्थिव शरीर का पोस्टमार्टम करा कर तीन दिन बाद शव के साथ अपने गांव रजवार पहुंचे। सूचना पाकर समाजसेवी राजीव रंजन ने मौके पर पहुंचकर परिवार को इस दुख की घड़ी में हर संभव मदद करने की संतावना दी। साथ ही भरोसा दिलाया कि सरकार द्वारा हरसंभव लाभ मुहैया कराने का पूरा प्रयास करूंगा। मृतक बलराम भुईयां अपने पीछे पांच नाबालिग बच्चों को छोड़ गए। मौके पर राम जी विश्वकर्मा, जितेंद्र पासवान, मुखिया सुदेश भुईयां ,रामजी भुईयां, कमलेश भुईयां सहित कई लोग उपस्थित थे।
PURIX Toilet Cleaner का जिला या ब्लॉक स्तर पर एजेंसी लेने के लिए +91 6206994115 पर व्हाट्सअप या कॉल करें।
Author: Shahid Alam
Editor