रांची डेस्क : उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही चैती छठ का पर्व सम्पन्न हो गया। आस्था के महापर्व छठ में लोग खुशहाली और सुख-शांति की कामना करते हैं। लेकिन राजधानी में छठ के मौके पर उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने जा रहे हैं लोगों को भीषण हादसे का शिकार होना पड़ा है। हादसा सोमवार की सुबह में राजधानी रांची के रातू थाना क्षेत्र के काठीटांड़ स्थित शिव मंदिर के समीप हुई है। इस हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो हुए हैं।
PURIX Toilet Cleaner का जिला या ब्लॉक स्तर पर एजेंसी लेने के लिए +91 6206994115 पर व्हाट्सअप या कॉल करें।
कैसे हुआ हादसा
घटना के संबंध है मिली जानकारी के अनुसार रातू थाना क्षेत्र के चटकपुर इलाके से कुछ लोग टाटा मैजिक वाहन में सवार होकर छठ के मौके पर उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने रातू तालाब जा रहे थे। इसी दौरान फोरलेन में काठीटांड़ स्थित शिव मंदिर के पास टाटा मैजिक वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर को पार करते हुए दूसरी ओर से जा रहे बालू लदे ट्रैक्टर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि टाटा मैजिक वाहन में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि हादसे में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घटना सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य चलाया। पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घायलों को बेहतर इलाज के लिये रिम्स, रांची भेजा गया है। हालांकि अब तक मृतकों का नाम सामने नहीं आया है।
PURIX Toilet Cleaner का जिला या ब्लॉक स्तर पर एजेंसी लेने के लिए +91 6206994115 पर व्हाट्सअप या कॉल करें।
PURIX Toilet Cleaner का जिला या ब्लॉक स्तर पर एजेंसी लेने के लिए +91 6206994115 पर व्हाट्सअप या कॉल करें।
Author: Shahid Alam
Editor