पलामू डेस्क : जिले के पांकी थाना क्षेत्र से एक कलयुगी बेटे द्वारा पिता की हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। पांकी थाना क्षेत्र के चांपीकला गांव में कलयुगी बेटे ने पिता पर लोहे के रॉड से वार कर पिता की हत्या कर दी। घटना रविवार सुबह की है। मृतक की पहचान कृष्णा भुईयां (45 वर्ष) के रूप में हुई है। जबकि आरोपी बेटे का नाम रिकेश भुईयां (21 वर्ष) है। हालांकि पांकी पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।
PURIX Toilet Cleaner का जिला या ब्लॉक स्तर पर एजेंसी लेने के लिए +91 6206994115 पर व्हाट्सअप या कॉल करें।
PURIX Toilet Cleaner का जिला या ब्लॉक स्तर पर एजेंसी लेने के लिए +91 6206994115 पर व्हाट्सअप या कॉल करें।
क्या है पूरा मामला
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पांकी थाना क्षेत्र के चांपीकला निवासी कृष्णा भुईयां रविवार को सुबह में करीब 7:30 बजे महुआ चुनकर घर लौटा था। उसने चुने हुए महुआ को धूप में सूखने के लिए डाला। इसके बाद उसका अपने मंझले पुत्र से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। झगड़े के दौरान बेटे रिकेश भुईयां ने पंखा में लगने वाले लोहे के रॉड से पिता के सिर पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना तत्काल स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दल-बल के साथ मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए एमएमसीएच, मेदिनीनगर भेज दिया। वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्यारोपी बेटे रिकेश भुईयां को गिरफ्तार कर लिया है।
PURIX Toilet Cleaner का जिला या ब्लॉक स्तर पर एजेंसी लेने के लिए +91 6206994115 पर व्हाट्सअप या कॉल करें।
पुश्तैनी जमीन बेचने को लेकर खफा था बेटा
मृतक कृष्णा भुईयां के हत्यारोपी पुत्र रिकेश भुईयां ने गिरफ्तारी के उपरांत पूछ्ताछ के क्रम में अपने स्वीकारोक्ति बयान में पुलिस को बताया कि उसकी मां की मौत करीब छह महीने पूर्व हो गई थी। मां की मौत के बाद पिता लगातार पुश्तैनी की जमीन को बेच रहे थे। कई बार समझाने व मना करने के बावजूद वह जमीन बेचना बंद नहीं कर रहे थे। ऐसे में गुस्से में आकर उसने लोहे के रॉड से वार कर पिता की हत्या कर दी। इस संबंध में प्रोबेशनर आईपीएस सह थाना प्रभारी गौरव गोस्वामी ने बताया कि सूचना मिलने के उपरांत एसआई अनूप टोपनो के नेतृत्व में पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करवाया तथा जांच के क्रम में बेटे द्वारा ही हत्या किए जाने की बात सामने आई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर हत्यारोपी पुत्र रिकेश भुईयां को गिरफ्तार कर लिया है तथा उसके विरुद्ध पांकी थाना में धारा-302 भादवि के तहत कांड संख्या 41/2024 दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
PURIX Toilet Cleaner का जिला या ब्लॉक स्तर पर एजेंसी लेने के लिए +91 6206994115 पर व्हाट्सअप या कॉल करें।
Author: Shahid Alam
Editor