नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : उमेश सिंह एजुकेशनल एवं वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित ज्ञान निकेतन पब्लिक स्कूल रेहला व बेलचंपा में सोमवार को गोद ली गई गरीब मेधावी छात्राओं के बीच पाठ्य-पुस्तक और शैक्षणिक सामग्री का वितरण किया गया। इस बहुमूल्य सहयोग पर मेधावी निर्धन छात्राएं और उनके अभिभावक काफी प्रसन्नचित हो उठे। विद्यालय के निदेशक अमित कुमार सिंह बाबुल व प्राचार्य दीपक कुमार तिवारी ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना के उपरांत दीप प्रज्ज्वलित कर इस पुनीत मानवीय कार्य का श्रीगणेश किया। गौरतलब है कि स्कूल प्रबंधन स्थापना काल से प्रति वर्ष क्षेत्र के गरीब मेधावी छात्राओं को गोद लेकर मुफ्त शिक्षा के साथ पठन-पाठन सामग्री भी उपलब्ध कराता है। निदेशक अमित सिंह बाबुल ने कहा कि इन मेधावी बच्चियों को शिक्षा के क्षेत्र मे हर संभव सहायता दिया जायेगा। कहा कि उच्च शिक्षा में भी वह खुद अभिभावक की तरह उनकी मदद करेंगे।इस मौके पर शिक्षक अजीत तिवारी,आभा चौबे,चंचल दीक्षित,अंजली कुमारी सहित स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिका व कई अभिभावक भी मौजूद थे।
Author: Shahid Alam
Editor