राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : पलामू जिले के हरिहरगंज तथा पिपरा प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को रामनवमी पूजा परम्परागत तरीके से संपन्न हो गया। मुख्य शोभायात्रा रामनवमी पूजा समिति के तत्वावधान में मेन रोड स्थित संकट हरण हनुमान मंदिर से निकाली गई।इसमें दो दर्जन अखाड़ा के बड़े महावीरी झंडा तथा सैंकड़ों छोटे झंडा, बाजे-गाजे, ढोल-ताशा, घोड़ा, छोटे-बड़े वाहन के साथ हजारों लोग शामिल हुए।
जय श्रीराम के उद्घोष से राममय हुआ क्षेत्र
जुलूस निकालने के पूर्व मुख्य समारोह स्थल पर विधायक कमलेश कुमार सिंह, एनसीपी नेता सूर्य सोनल सिंह, अजित कुमार सिंह, भाजपा नेता विनोद कुमार सिंह, रविन्द्र कुमार सिंह उर्फ बब्लू सिंह, पूर्व विधायक आजसू नेता कुशवाहा शिवपूजन मेहता को पगड़ी देकर सम्मानित किया गया। शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं द्वारा किए गए जय श्री राम के उद्घोष से संपूर्ण क्षेत्र राममय हो गया। वहीं जुलूस मे शामिल राम दरबार, महाकाल, भगवान राम द्वारा रामेश्वरम पूजा की झाकियां आकर्षण का केन्द्र रही। जुलूस मेन रोड, न्यू बस स्टैंड, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से अररूआ खूर्द शिव मंदिर, झंडा चौक, मेन बाजार, सतगांवा का भ्रमण करते हुए देर रात को संपन्न हो गया। इस दौरान कई स्थान पर गोल लगाकर युवाओं ने शस्त्र चालन कला का प्रदर्शन किया। वहीं विभिन्न स्थानों पर स्थानीय समितियों के द्वारा जुलूस में शामिल लोगों के बीच चना, गुड़, शरबत आदि का वितरण किया गया। इससे पहले आयोजन स्थल पर बाल भोजन तथा भंडारा का आयोजन किया गया। जुलूस के मार्गो पर पुलिस की व्यापक सुरक्षा व्यवस्था देखी गई। थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक चंदन कुमार व अन्य अधिकारी सुरक्षा बलों के साथ जुलूस के साथ तैनात रहे। इस अवसर पर आयोजक समिति के अध्यक्ष सन्नी गुप्ता, सचिव चंदन जयसवाल, साकेत कुमार, दिलीप स्वर्णकार, लाईसेंसी अशोक सिंह, प्रेम गौरव, निरंजन प्रसाद, अविनाश शौंडिक, भाजपा नेता बल्लू बलराम, राजीव रंजन, मुन्ना विश्वकर्मा, अरुण मिश्रा, दिनेश प्रसाद, सतेन्द्र मेहता, भोला गुप्ता, गंगा जयसवाल, मुखिया संदीप यादव, एनसीपी नेता अखिलेश मेहता, सरोज कुशवाहा, मनीष सिंह, अजय सिंह, रविंद्र सिंह, उदय सिंह, संतोष प्रजापति, कृष्ण कुमार सिंह, पप्पू सिंह, मिठू सिंह, कामदेव शर्मा, सुरेश सिंह, निखिल सिंह, बीनू जयसवाल, रिंकू, पियूष कुमार, विमलेश पाठक, सीताराम चौधरी, संजीत कुमार, अखाड़ा मंत्री रामजी सिंह, पीयूष जयसवाल, अरविंद पासवान, मुन्ना जयसवाल, राजेश जयसवाल, अजित सिंह, दिनेश पासवान, इंद्रदेव राम सहित हजारों रामभक्त शामिल थे।
कहीं लंगर तो कहीं बांटा गया शर्बत
रामनवमी जुलुस में शामिल भक्तों के लिए कई संस्थाओं द्वारा लंगर चलाया गया। मेन बाजार में सेवा बाल मंडली ने विशाल भंडारा लगाया। वहीं पुरानी बस स्टैंड, न्यू बस स्टैंड, सतगांवा मोड़, अररूआ सहित कई स्थानों पर लोगों ने चना, गुड़, मिठाई, शर्बत आदि का वितरण किया।
PURIX Toilet Cleaner के जिला तथा ब्लॉक लेवल पर डीलरशिप लेने के लिए +916206994115 पर व्हाट्सअप या कॉल करें।
Author: Shahid Alam
Editor