Home » झारखंड » पलामू » पलामू : सद्भावनापूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ रामनवमी, सैंकड़ों अखाड़ों ने निकाला महावीरी जुलूस

पलामू : सद्भावनापूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ रामनवमी, सैंकड़ों अखाड़ों ने निकाला महावीरी जुलूस

पलामू डेस्क : पूरे जिले में बुधवार को रामनवमी की धूम रही। जिला मुख्यालय के साथ-साथ जिले के सभी प्रखंडों में रामनवमी पूजा धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर मुख्यालय के साथ-साथ सभी गांवों में सैकड़ों अखाड़ों द्वारा महावीरी जुलूस निकाला गया। जिला मुख्यालय के साथ-साथ विभिन्न प्रखंडों में निकाले गए महावीरी जुलूस में हजारों की संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लिया। जुलूस के दौरान पूरा जिला जय श्रीराम के उद्घोष से राममय हो गया। रामनवमीं पूजा को लेकर पूरे जिले में पुलिस-प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

PURIX Toilet Cleaner के जिला तथा ब्लॉक लेवल पर डीलरशिप लेने के लिए +916206994115 पर व्हाट्सअप या कॉल करें।

PURIX Toilet Cleaner के जिला तथा ब्लॉक लेवल पर डीलरशिप लेने के लिए +916206994115 पर व्हाट्सअप या कॉल करें।

सद्भावनापूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ रामनवमी 

प्रशासन के चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच रामनवमी का पर्व शांति और सद्भावना पूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। जिले के पांकी में भी विभिन्न अखाड़ों से महावीरी जुलूस निकाल कर रामनवमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रखंड मुख्यालय के श्री रामजानकी मंदिर, हरना, लोथरवा, पुरानी पांकी, बनखेता, चंद्रपुर, पांकी बस्ती, मंगलपुर, टाटीदीरी, सरईडीह, हुरलौंग, सूड़ी, भरी, सगालीम, आसेहार, परसिया, कोनवाई, बान्दुबार सहित दर्जनों गांवों के अखाड़ों ने महावीरी जुलूस निकालकर रामनवमी मनाया। पारंपरिक शस्त्रों से लैस हजारों श्रद्धालुओं ने जय श्रीराम का उद्घोष कर क्षेत्र को रामभक्ति से विभोर कर दिया। वहीं प्रखंड मुख्यालय स्थित सिंचाई विभाग के मैदान में 65 फिट के रावण का दहन किया गया। वहीं विभिन्न अखाड़ों द्वारा झांकी निकाला गया। पुरानी पांकी अखाड़ा द्वारा बनाया गया अयोध्या के राम मंदिर का प्रारूप लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा।

सद्भावना विकास मंच ने पिलाया पानी

पांकी में रामनवमी पूजा शांति व सद्भावना पूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। पूजा को शांतिपूर्वक व सद्भावनापूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिये प्रशासनिक स्तर पर पूरी तैयारी की गयी थी। रामनवमी के जुलूस के सभी रूट पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। सभी चौक-चौराहों पर पुलिस के जवानों की तैनाती की गई थी। वहीं सद्भावना विकास मंच द्वारा पांकी के मस्जिद चौक पर महावीरी जुलूस में शामिल रामभक्तों के लिए पेयजल की व्यवस्था की गई थी। जुलूस के दौरान प्रोबेशनर आईपीएस सह थाना प्रभारी गौरव गोस्वामी, सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट बी एन भोई, एसआई उत्तम तिवारी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी पूरी तरह मुस्तैद दिखे। सभी पदाधिकारी लगातार आयोजन स्थलों व जुलूसों के निरीक्षण करते देखे गए।

टाटी

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!