राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : पलामू एसपी रीष्मा रमेशन के निर्देश पर पुलिस ने सोमवार को शहरी क्षेत्र के वैद्य बिगहा में अवैध शराब निर्माण के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया। छापेमारी अभियान का नेतृत्व कर रहे पुलिस निरीक्षक सह हरिहरगंज थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि वैद्य बिगहा में एक अवैध शराब की भट्ठी को ध्वस्त कर दिया गया। वहीं 4 ड्राम में रखे करीब दो क्विंटल जावा महुआ तथा 20 लीटर निर्मित देसी शराब के साथ ही शराब बनाने के उपकरणों को मौके पर ही विनष्ट कर दिया गया। हालांकि पुलिस के आने की भनक मिलते ही शराब व्यवसायी भागने में सफल रहे। थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध शराब निर्माण करनेवाले फरार धंधेबाजों की पुलिस पहचान करने में जुटी हुई है। छापेमारी अभियान मे पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी के अलावे एसआई विगेश कुमार राय, नंदलाल साहनी, डीके गोप एएसआई संजय कुमार सिंह सहित सशस्त्र बल शामिल थे।
Author: Shahid Alam
Editor