चतरा डेस्क (मामून रशीद) : लोकसभा चुनाव-2024 के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन किया जाएगा। निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान करवाया जाएगा। उक्त बातें चतरा जिल के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रमेश घोलप ने कहा। वे मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि अधिसूचना जारी होने के बाद से अब तक 16 हजार नए मतदाताओं का नाम मतदाताता सूची में दर्ज कर चतरा जिले ने राज्य भर में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने बताया कि अब तक जिले भर में 18 करोड़ 72 लाख रुपये के मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं।
कम मतदान प्रतिशत वाले केंद्रों पर रात्रि चौपाल आयोजित कर मतदाताओं को किया जाएगा जागरूक
मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में चतरा लोकसभा का मतदान प्रतिशत राज्य के मतदान प्रतिशत से कम था। इस बार जिले के 914 मतदान केंद्रों में से 350 मतदान केंद्रों को चिन्हित किया गया है, जिसमें मतदान प्रतिशत कम हुआ था। उन मतदान केंद्रों में रात्रि चौपाल आयोजित कर मतदाताओं के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। 350 मतदान केंद्रों में से 50 मतदान केंद्रों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर विशेष निगरानी के लिए मैं और डीडीसी समेत जिले के पदाधिकारियों को नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया जाएगा।
शानदार क्वालिटी के टॉइलेट क्लीनर Purix Toilet Cleaner का जिला व ब्लॉक लेवल पर डिस्ट्रीब्यूटर बनने के लिए 6206994115 पर संपर्क करें।
शानदार क्वालिटी के टॉइलेट क्लीनर Purix Toilet Cleaner का जिला व ब्लॉक लेवल पर डिस्ट्रीब्यूटर बनने के लिए 6206994115 पर संपर्क करें।
नए मतदाताओं का मतदाता सूची में नाम जोड़ने में जिले के अधिकारियों का रहा महत्वपूर्ण योगदान
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रमेश घोलप ने कहा कि नए मतदाताताओं के नाम जोड़ने में डीडीसी पवन कुमार मंडल समेत जिला व प्रखंड स्तर के सबंधित अधिकारियों एवं बीएलओ की महत्वपूर्ण योगदान रहा है। सभी ने मिलकर सरहनिए कार्य किया है, जिसके कारण झारखंड प्रदेश में चतरा जिला का नाम मतदाताताओं के नाम जोड़ने में सबसे आगे रहा है। उन्होंने कहा कि धारा-107 के तहत अब तक 1461 लोगों को नोटिस जारी किया गया है। मतदान पूरी तरह निष्पक्ष एंव भयमुक्त हो इसके लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। उन्होंने मतदाताताओं से अपील किया है कि निर्भीक होकर अपने मतों का उपयोग करें। मतदाताताओं में जागरूकता के लिए जिले के सभी 914 बूथों पर रात्रि चौपाल का आयोजन किया जा रहा है। मौके पर ऑरेस कॉन्फ्रेंस में चतरा एसडीओ सुरेंद्र उरांव, सिमरिया एसडीओ सन्नी राज और डीपीआरओ शकील अहमद मौजूद थे।

Author: Shahid Alam
Editor