Home » झारखंड » पलामू » पलामू : नहाने का दौरान चेकडैम में डूबकर दो सगी बहनों की मौत

पलामू : नहाने का दौरान चेकडैम में डूबकर दो सगी बहनों की मौत

गौरी शंकर सिंह, छतरपुर : जिले के छत्तरपूर नगर पंचायत क्षेत्र से गुरुवार को एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर-6 के रामगढ़ मस्जिद टोला निवासी रशीद अंसारी की दो बेटियों की मौत नहाने के दौरान डैनीदह चेकडैम में डूबने से हो गयी। घटना के बाद पूरे गांव में मातम छाया हुआ है। वहीं दोनों बच्चियों के मां-बाप व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।  इधर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

कैसे हुआ हादसा

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रामगढ़ मस्जिद टोला निवासी रशीद अंसारी की बेटी साजदा खातून (लगभग 10 वर्ष) और हाजरा खातून (लगभग 8 वर्ष) गुरुवार को लगभग 12 बजे दिन में चार-पांच सहेलियों के साथ डैनीदह चेकडैम में नहाने गई थी। नहाने के दौरान दोनों बहनें गहरे पानी में चली गईं और नीचे जा कर फंस गई। दोनों बहनों के साथ में गई सहेलियों ने कुछ देर तक इंतजार किया की दोनों बहने बाहर या जाएंगी। लेकिन कुछ देर तक जब दोनों बहने बाहर नहीं आई तो सहेलियों ने दौड़ कर घर जाकर परिजनों को पूरी बात बताई।

शानदार क्वालिटी के टॉइलेट क्लीनर Purix Toilet Cleaner का जिला व ब्लॉक लेवल पर डिस्ट्रीब्यूटर बनने के लिए 6206994115 पर संपर्क करें।

शानदार क्वालिटी के टॉइलेट क्लीनर Purix Toilet Cleaner का जिला व ब्लॉक लेवल पर डिस्ट्रीब्यूटर बनने के लिए 6206994115 पर संपर्क करें।

परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर शव को निकाल बाहर

दोनों बहनों के साथ नहाने गई सहेलियों से सारी बात सुनकर परिजन आनन-फानन में ग्रामीणों के साथ चेकडैम पहुंचे। परिजन और  अन्य ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद दोनों बहनों के शव को पानी से बाहर निकाला। स्थानीय ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना छत्तरपूर थाना को दी गई। थाना प्रभारी राजेश रंजन ने घटनास्थल पहुंच कर जायजा लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच, मेदिनीनगर भेज दिया।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!