नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : नगर परिषद के तत्वाधान में रेहला कस्बा के बजरंग चौक स्थित हनुमान मंदिर से शुक्रबाजार तक मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व कार्यपालक पदाधिकारी दानिश हुसैन खुद कर रहे थे। मौके पर उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिम्मेवार नागरिक पर लोकतंत्र का कर्ज बकाया है, जिसे मतदान कर चुकाने का उचित समय आ गया है। चुनाव के दिन अपना मतदान करके इस कर्ज को चुकाने का संकल्प लें। यदि हर नागरिक एक योग्य प्रत्याशी को मतदान करता है तो वह लोकतंत्र के कर्ज का एक बड़ा हिस्सा चुका कर मतदान के कर्ज से मुक्त हो जाता है। इस दौरान नागरिकों को ‘लोकतंत्र कर’ बकाया का नोटिस दिया गया। इसके अलावा वाहनों व मकानों पर मतदाता जागरूकता नोटिस भी चिपकाया गया। अभियान के क्रम में आम लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया। मौके पर नगर प्रबंधक सुभाष हेंब्रम, प्रभात कुमार, कनीय अभियंता अजीत टुडू, मुकेश कुमार, दीपक कुमार, राजेश कुमार, सुमित कुमार, मुबारक अंसारी, नरेंद्र राम गुड्डू, रमेश कुमार, रवि कुमार, सुबोध केशरी, रमीज रजा, बिट्टू खान सहित कई नप कर्मी व काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।
शानदार क्वालिटी के टॉइलेट क्लीनर Purix Toilet Cleaner का जिला व ब्लॉक लेवल पर डिस्ट्रीब्यूटर बनने के लिए 6206994115 पर संपर्क करें।
शानदार क्वालिटी के टॉइलेट क्लीनर Purix Toilet Cleaner का जिला व ब्लॉक लेवल पर डिस्ट्रीब्यूटर बनने के लिए 6206994115 पर संपर्क करें।
Author: Shahid Alam
Editor