गौरी शंकर सिंह, छत्तरपुर : पलामू जिले के छत्तरपूर थाना क्षेत्र के मसिहानी निवासी संजय डोम की संदेहास्पद मौत का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हो गया है। सिर में गोली मारकर उसकी हत्या की गई थी। उल्लेखनीय है कि नौडीहा बाजार जानेवाली सड़क पर मंदेया पुलिया के समीप से बीते सोमवार को दिन के करीब 4 बजे संदेहास्पद स्थिति में संजय डोम का शव बरामद हुआ था। उसके सिर के पीछे गर्दन पर गोली लगने जैसा निशान था। मृतक ओझा गुणी का काम भी करता था। उसके परिजनों ने भी गोली मारकर हत्या किए जाने की आशंका जताई थी। मृतक के बेटों ने कहा था कि मेरे पिता द्वारा टेनपा गांव में नया घर बनाया गया था। वे छत्तरपुर से पेंट लेकर लूना से नए घर जा रहे थे। इसी दौरान संभवतः रास्ते में किसी ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस का कहना था कि प्रथम दृष्टया दुर्घटना का मामला लगता है, परंतु पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा। परंतु पोस्टमार्टम में खुलासा हो गया है कि गोली मारकर हत्या की गई थी। वहीं अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
Author: Shahid Alam
Editor