Home » झारखंड » पलामू » पलामू : अपराधियों ने व्यवसायी को मारी गोली, घटना से आक्रोशित लोगों ने निकाला आक्रोश मार्च, बंद रही छत्तरपुर की दुकानें

पलामू : अपराधियों ने व्यवसायी को मारी गोली, घटना से आक्रोशित लोगों ने निकाला आक्रोश मार्च, बंद रही छत्तरपुर की दुकानें

गौरी शंकर सिंह, छत्तरपुर : पलामू जिले के छत्तरपूर थाना के चहारदीवारी से सटे डाकबंगला रोड में गर्ल्स मिडिल स्कूल के समीप सोमवार की रात करीब 9.30 बजे अज्ञात अपराधियों द्वारा खैनी व्यवसायी संतोष साव (48 वर्ष) को गोली मार कर घायल कर दिया। घटना के बाद आसपास के लोगों ने उन्हें तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल छत्तरपुर पहुंचाया, जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए एमएमसीएच, मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया। एमएमसीएच में उपचार के बाद संतोष को बेहतर इलाज के लिए मेडिका अस्पताल रांची भर्ती कराया गया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।

आक्रोशित ग्रामीणों किया सड़क जाम, मंगलवार को बंद रहा छत्तरपूर बाजार 

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार संतोष साव रोजाना की तरह सोमवार को दुकान बंद कर घर जा रहे थे। इसी दौरान बाइक से आए अज्ञात अपराधियों ने उनके पेट में दो गोली मार दी। अपराधियों द्वारा की गई फायरिंग घटना के बाद इलाके में दहशत है। वहीं घटना से आक्रोशित उग्र भीड़ ने समाजसेवी अरविंद गुप्ता के नेतृत्व में सोमवार की रात में पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए थाना गेट के पास मुख्य पथ को जाम कर दिया। जामस्थल पर ही अरविंद गुप्ता ने 12 घंटे के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ व थाना प्रभारी को अल्टीमेटम दिया। वहीं फायरिंग की घटना के विरोध में मंगलवार को छत्तरपुर बाजार की सभी दुकानें बंद रही। सभी व्यवसायियों सहित शहरवासियों ने अपनी-अपनी दुकानों को बंद रखा और हाथों में तख्तियां लिए आक्रोश मार्च निकाल कर प्रदर्शन किया। मार्च में शामिल लोग ‘सुरक्षा नहीं तो वोट नहीं’ का नारा लगाते हुए पूरे शहर में मार्च कर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि छत्तरपुर में अपराध बेलगाम हो गया है। आए दिन-दहाड़े भरे बाजार में अपराधी गोलीबारी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर भी कई गंभीर आरोप लगाए। प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया। लोगों ने कहा कि सोमवार को दिन में 3:00 बजे नौडीहा बाजार जानेवाली सड़क पर संजय डोम की गोली मारकर हत्या कर दी जाती है। उसी दिन देर रात अपराधी बेखौफ होकर संतोष गुप्ता को गोली मार देते हैं और रात में ही हेन्हे निवासी दयानंद यादव पर जानलेवा हमला कर उनकी बाइक और 40 हजार रुपए लूट ली जाती है। फिर पुलिस गश्ती के नाम पर क्या करती है। पूर्व में भी 24 दिसंबर 23 को अपराधियों ने मदनपुर निवासी नरेश ठाकुर के सिर में गोली मारकर घायल कर दिया था, जिनकी मृत्यु भी इलाज के दौरान हो गई थी। 2 जनवरी 24 को जंघवल निवासी धीरज प्रजापति की हत्या कर शव को लोहराही गांव के कुएं में फेंक दिया गया था। 18 जनवरी को दिनदहाड़े जपला रोड के भीड़भाड़ वाले स्थान पर हरिहरगंज के व्यवसायी शुभम गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। लेकिन पुलिस आजतक हत्याकांड का उद्भेदन नहीं कर पाई और न अपराधियों को पकड़ पाई। व्यवसायियों ने कहा कि जबतक आमजनों को सुरक्षा की गारंटी नहीं मिलेगी तबतक वोट नहीं के निर्णय पर कायम रहेंगे।

घायल संतोष साव को देखने मेडिका अस्पताल पहुंचे पूर्व विधायक राधाकृष्ण किशोर

घायल संतोष साव को बेहतर इलाज के लिए मंगलवार की अहले सुबह 4:00 बजे मेडिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। पूर्व विधायक राधाकृष्ण किशोर संतोष साव को देखने मेडिक अस्पताल पहुंचे। उन्होंने संतोष का इलाज कर रहे डॉ गौतम चंद्रा से बात की। डॉ गौतम के अनुसार संतोष साव के पेट में दो गोली लगी थी। ऑपरेशन कर दोनो गोली निकाल दी गई है। गोली पेट के अंदरूनी भाग को भी प्रभावित किया है, जिसका इलाज कर दिया गया है। फिलहाल उन्हें मेडिका के आईसीयू में रखा गया है, जहां डाक्टरों की टीम चिकित्सा में लगी है।

घायल व्यवसायी के घर पहुंचे बसपा प्रत्याशी पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा 

इधर घायल संतोष के घर पलामू लोकसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी सह पूर्व सांसद कामेश्वर बैठा भी पहुंचे। उन्होंने परिजनों को सांत्वना देते हुए पलामू एसपी से क्षेत्र में बढ़ते अपराध पर रोक लगाने व अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है। समाजसेवी अरविंद गुप्ता ने भी सात दिन में गोलीकांड का खुलासा करने का अल्टीमेटम दिया है। अन्यथा चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी दी है। वहीं घायल संतोष साव के बेटे विकास की पत्नी काजल ने पुलिस को दिए गए बयान में कहा है कि मेरे अंतर्जातीय विवाह करने से मेरा भाई आशुतोष सिंह खफा था। इसी कारण मेरे भाई ने ही मेरे ससुर संतोष साव पर फायरिंग कर कातिलाना हमला किया है।
आक्रोश मार्च व प्रदर्शन में नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अरविंद गुप्ता चुनमुन, व्यवसाई संघ के अध्यक्ष बीरेंद्र प्रसाद, जोगी प्रसाद, रघुनाथ प्रसाद, बिट्टू गुप्ता, गोकुल प्रसाद, मिथिलेश यादव, अयोध्या प्रसाद, अमित कुमार, सुरेश प्रसाद, धीरज सिंह, सुनील गुप्ता, मनोहर, दामोदर साव, कामेश्वर साव, कपिलदेव प्रजापति, लवलेश यादव, मनोज गुप्ता, योगी साव, मनोज पासवान, पिंटू गुप्ता, कमलेश गुप्ता, अजय गुप्ता, अरविंद गुप्ता, टिंकू ठाकुर सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!