Home » झारखंड » खूंटी » तालाब में डूबकर दो बच्चों की मौत, दोनों बच्चों के घरों में मचा कोहराम

तालाब में डूबकर दो बच्चों की मौत, दोनों बच्चों के घरों में मचा कोहराम

खूंटी डेस्क : जिले में तालाब में डूबकर ममेरे-फुफेरे भाई-बहन की मौत का मामला सामने आया है। घटना जिले के तोरपा थाना क्षेत्र के जरिया पंचायत के गौड़बेड़ा गांव की है। मंगलवार को दोनों बच्चे तालाब में नहाने गए थे। इसी दौरान वे डूब गए। जब तक परिजनों को घटना की जानकारी होती, दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को कब्जे में ले लिया है तथा मामले की छानबीन में जुट गई है।

कैसे हुआ हादसा 

घटना के संबंध मिली जानकारी के अनुसार गुमला निवासी हरीश महतो का पुत्र राजकुमार महतो (09 वर्ष) अपने फूफा के घर आया हुआ था। मंगलवार को वह अपनी फुफेरी बहन यानि कि अपने फूफा दशरथ महतो की पुत्री खुशबू कुमारी (07 वर्ष) के साथ खेलने के इरादे से आरसी बालक मध्य विद्यालय के बगल में स्थित तालाब के पास चला गया। दोनों बच्चे नहाने के लिए तालाब में उतर गए और गहरे पानी में चले गए।

काफी देर तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने शुरू की खोजबीन 

घर से खेलने की बात कहकर निकले दोनों बच्चे काफी देर तक जब घर नहीं लौटे तो परिजनों को चिंता हुई। देर शाम में परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की। इसी दौरान किसी ने परिजनों को जानकारी दी कि दोनों बच्चे स्कूल के पास स्थित तालाब की ओर गए थे। आनन-फानन में परिजन जब तालाब के पास पहुंचे तो वहां का मंजर देख कर सबके होश फाख्ता हो गए। दोनों बच्चों का शव तालाब में तैर रहा था। स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को बाहर निकाला 

घटना की सूचना मिलने पर तोरपा थाना की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने ही ग्रामीणों की मदद से दोनों बच्चों के शवों को पानी के बाहर निकाला। इस संबंध में थाना प्रभारी प्रभात रंजन पाण्डेय ने बताया कि मंगलवार देर शाम बच्चों के तालाब में डूबने से मौत होने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना के बाद तालाब से शवों को पानी से निकाल कर कब्जे में लिए गया है। पुलिस ने बच्चों के परिजनों से घटना को लेकर संवेदना प्रकट किया है। उन्होंने बताया कि बुधवार को बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। इधर घटना के बाद बच्चों के घरों में कोहराम मचा हुआ है। दोनों बच्चों की मांओं का रो-रोकर बुरा हाल है।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!