Home » झारखंड » पलामू » विश्रामपुर के ड्राई जोन में टैंकर से जलापूर्ति शुरू, ग्रामीणों ने जताया आभार

विश्रामपुर के ड्राई जोन में टैंकर से जलापूर्ति शुरू, ग्रामीणों ने जताया आभार

नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी दानिश हुसैन ने अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्र के घोर पेयजल संकट से जूझ रहे वार्ड-14 अंतर्गत इस्लामपुर कविलासी पूर्वी टोला के पचास से अधिक घरों को टैंकर द्वारा पेयजलापूर्ति चालू कराकर बड़ी राहत देते हुए उनकी प्यास बुझाने के लिए सार्थक पहल की है। लगभग एक पखवाड़ा से जलस्तर काफी नीचे चले जाने से चापाकल और कुंए बेकार हो गए हैं। गर्मी शुरू होने के साथ ही हर साल स्थानीय नप के ड्राइ जोन वाला इस्लामपुर, डीहरिया, झगरूआ, भलूही आदि गांव में कई स्थल पर पूर्व सहायक नगर आयुक्त प्रवेज ने डीप बोरिंग कराकर जलापूर्ति कराने हेतु विगत वर्ष कदम उठाया था।लेकिन यह प्रयास इस भीषण गर्मी में जवाब देने लगा है। इसको लेकर चारों तरफ प्यास बुझाने के लिए हाहाकार मचना शुरू हो गया है। प्रसिद्ध आरटीआई कार्यकर्ता और नप के ब्रांड एंबेसडर पेंटर जिलानी ने वर्तमान कार्यपालक पदाधिकारी से भीषण पेयजल संकट से जूझ रहे इस्लामपुरवासियों के लिए पेयजल टैंकर से जलापूर्ति शुरू कराने का आग्रह किया था। इसपर ईओ दानिश हुसैन ने तत्काल कदम उठाते हुए ड्राई जोन बना इस्लामपुर में मंगलवार से पेयजलापूर्ति शुरू कराया ।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

पांकी में तरावीह की नमाज मुकम्मल, जश्ने मिलाद में बताया गया रमजान व कुरआन की फ़ज़ीलत

पलामू डेस्क : पांकी प्रखंड मुख्यालय के मस्जिद चौक स्थित अहले सुन्नत जामा मस्जिद में तरावीह की नमाज मुकम्मल हुई।

error: Content is protected !!