बिहार डेस्क : राज्य से लगातार सड़क हादसे की खबरें सामने आ रही है। बुधवार को राज्य के औरंगाबाद जिले में हुए सड़क हादसे में एक महिला समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं इस हादसे में एक नवजात शिशु समेत दो लोग घायल हुए हैं। घटना औरंगाबाद के कुटुंबा थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दिया है।
कैसे हुआ हादसा
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नबीनगर के बारूना गांव निवासी मनोज साव अपनी भाभी मीना देवी को लेकर बाइक से अम्बा की ओर से अपने घर की ओर जा रहा था। उसकी भाभी की गोद में एक नवजात बच्चा भी था। वहीं उसी गांव के निकेश विश्वकर्मा अपने बड़े भी के साले झरी बलथर गांव निवासी टिंकु विश्वकर्मा के साथ बाइक से घर से अम्बा की ओर आ रहा था। इसी दौरान तामसी मोड़ के पास दोनों बाइक की भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि मीना देवी व निकेश विश्वकर्मा की मौके पर ही मौत हो गई।
टिंकु ने वाराणसी जाने के क्रम में तोड़ दम
स्थानीय ग्रामीणों ने घायलों को इलाज के लिए तत्काल कुटुंबा स्थित रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। खबर है कि इलाज के लिए वाराणसी ले जाने के क्रम में गंभीर रूप से घायल टिंकु विश्वकर्मा ने भी दम तोड़ दिया।
Author: Shahid Alam
Editor