राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : पलामू जिले के हरिहरगंज थाना पुलिस ने फरार चल रहे एक वारंटी को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया। इस संबंध में हरिहरगंज पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि लंबे समय से फरार चल रहे प्राथमिकी अभियुक्त अकौनी गांव निवासी पूरन यादव के पुत्र संजय यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि न्यायालय द्वारा निर्गत वारंट के आलोक में थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में फरार चल रहे वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
Author: Shahid Alam
Editor