Home » झारखंड » पलामू » हरिहरगंज : लचर बिजली आपूर्ति से परेशान उपभोक्ताओं ने कार्यालय में तालाबंदी की दी चेतावनी

हरिहरगंज : लचर बिजली आपूर्ति से परेशान उपभोक्ताओं ने कार्यालय में तालाबंदी की दी चेतावनी

राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : पलामू जिले के हरिहरगंज प्रखंड में लचर विद्युत आपूर्ति की समस्या को लेकर विद्युत उपभोक्ताओं के एक शिष्ट मंडल भाजयुमो नेता समाजसेवी राजीव रंजन के नेतृत्व में गुरुवार को छतरपुर विद्युत कार्यालय पहुंच कर कनीय विद्युत अभियंता गुणवंत कुमार से हरिहरगंज प्रखंड व नगर पंचायत क्षेत्र में लचर विद्युत आपूर्ति पर नाराजगी जताई। इसकी जानकारी देते हुए राजीव रंजन ने शुक्रवार को बताया कि हरिहरगंज नगर पंचायत तथा प्रखंड क्षेत्र में लचर विद्युत आपूर्ति से विद्युत उपभोक्ता परेशान हैं। विभाग की लापरवाही के कारण हरिहरगंज बिजली पावर सबस्टेशन को अत्यंत कम बिजली आपूर्ति की जाती है। महीनो से हरिहरगंज पावर सबस्टेशन को मात्र 4 से 6 घंटा ही बिजली आपूर्ति की जाती है। बिजली विभाग हरिहरगंज के उपभोक्ताओं के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। उन्होंने कहा कि बगल के प्रखंड तथा क्रशर प्लांट को 20- 22 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने बिजली आपूर्ति व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर छतरपुर विद्युत कार्यालय में तालाबंदी कर आंदोलन करने की चेतावनी दी है। विभाग द्वारा आए दिन 33 हजार में फॉल्ट बताकर हरिहरगंज में बिजली आपूर्ति ठप कर दी जाती है। उपभोक्ता भीषण गर्मी से परेशान हैं। किसान की खेती सूख रही है, छात्रों को पढ़ाई में कठिनाई हो रही है तथा व्यवसाय पर असर पड़ रहा है। जानकारी के बावजूद विभाग के अधिकारी व कर्मी इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं। इस अवसर पर विश्वदीप कुमार, संजय जयसवाल, विकास विश्वकर्मा, बिनु जयसवाल, विनोद पासवान, विजय प्रजापति, मुन्ना यादव, अवधेश मेहता, राजेश रंजन मिश्रा, टिंकू कुमार सहित कई बिजली उपभोक्ता उपस्थित थे।

जबरदस्त मुनाफे वाली कंपनी से जुड़ने का मौका। जिला व ब्लॉक लेवल पर डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेकर कम्पनी से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें।

जबरदस्त मुनाफे वाली कंपनी से जुड़ने का मौका। जिला व ब्लॉक लेवल पर डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेकर कम्पनी से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें।
Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!