चतरा डेस्क (मामून रशीद) : आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन मामले में पुलिस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि को गिरफ्तार कर लिया है। नामांकन के बाद उनकी गिरफ्तारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के पास से हुई। नागमणि की पत्नी सुचित्रा सिन्हा ने भी बसपा प्रत्याशी के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल किया है। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि ने अपने प्रस्तावक के माध्यम से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया था। शुक्रवार को वे बसपा का सिंबल लेकर नामांकन दाखिल करने आये थे। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। गिरफ्तारी के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। जेल भेजे जाने से पहले नागमणि ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यह पूरी तरह से पुलिस की क्रूरता है। इस बात की जानकारी उन्हें कभी नहीं हुई। पुलिस विपक्ष के साथ मिलकर साजिश कर रही है। इस मौके पर नागमणि की पत्नी बिहार की पूर्व मंत्री सुचित्रा सिन्हा ने कहा कि आश्चर्य की बात है कि यह मामला दस साल से चल रहा है और पुलिस द्वारा इसका नोटिस तक नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि उनके विरोधी नागमणि की लोकप्रियता से घबराए हुए थे और उन्हें गिरफ्तार कराने की साजिश रच रहे थे।
जबरदस्त मुनाफे वाली कंपनी से जुड़ने का मौका। जिला व ब्लॉक लेवल पर डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेकर कम्पनी से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें।
जबरदस्त मुनाफे वाली कंपनी से जुड़ने का मौका। जिला व ब्लॉक लेवल पर डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेकर कम्पनी से जुड़ने के लिए सम्पर्क करें।
वर्ष-2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में हुई गिरफ्तारी
उल्लेखनीय है कि वर्ष-2014 के लोकसभा चुनाव में नागमणि के खिलाफ इटखोरी थाने में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन मामला दर्ज किया गया था। इस चुनाव में नागमणि आजसू से चतरा संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार थे। इटखोरी में बिना अनुमति सभा करने के मामले में केस दर्ज होने के बाद जमानत नहीं ली गयी थी। नागमणि ने कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं थी। पुलिस ने उसे कभी नोटिस नहीं दिया था। दो दिन पहले जब उन्हें इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने जमानत कराने का प्रयास किया। लेकिन सफल नहीं हो सके।
Author: Shahid Alam
Editor