चतरा डेस्क (मामून रशीद) : लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर शनिवार को चतरा लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों द्वारा दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की जांच की गई। जांच के उपरांत 23 प्रत्याशियों का नामांकन पत्र वैध पाया गया। वहीं 08 नामांकन पत्र त्रुटि के कारण निरस्त कर दिये गये। जिन उम्मीदवारों का नामांकन पत्र रद्द किया गया है उनमें सीताराम सिंह, रूपेश उरांव, नब्बू भुईयां, अनुज कुमार, उमेश गंझू, राजेश कुमार सिंह, सुचित्रा सिन्हा, अशेष सिंह के नाम शामिल हैं। ज्ञात हो कि चतरा लोकसभा क्षेत्र के लिए नामांकन अंतिम दिन तक कुल 31 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र उपायुक्त सह निर्वाची पदाधिकारी 04-चतरा रमेश घोलप के समक्ष दाखिल किया था। अब आगामी 06 मई तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं।
Author: Shahid Alam
Editor