चतरा डेस्क (मामून रशीद) : 04-चतरा लोकसभा के 1899 बूथों पर 16 लाख 85 हजार 462 मतदाता 20 मई को राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों समेत 22 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। लोकसभा चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। उम्मीदवारों के नाम और उनका चुनाव चिन्ह तय हो चुका है। अब वैध पाए गए सभी 22 प्रत्याशी चुनाव प्रचार और मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित करने में पूरे जोर-शोर से जुट गए हैं। लुभावने वादे और गीले-शिकवे के मिटाने का दौर शुरू हो गया है। ऐसे में मतदाता अब 20 मई को इनकी किस्मत को इवीएम मशीन में कैद करेंगे।
क्षेत्रफल के मामले में बड़े लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में होती है चतरा की गिनती
मालूम हो कि चतरा लोकसभा क्षेत्र की गिनती क्षेत्रफल की दृष्टि से बड़े निर्वाचन क्षेत्रों में की जाती है। चतरा लोकसभा में पांच विधानसभा क्षेत्र हैं, जिसमें तीन विधानसभा क्षेत्र एससी तथा एक एसटी के लिए आरक्षित है। वहीं एक विधानसभा अनारक्षित है। इस लोकसभा में 26-सिमरिया विधानसभा, 27-चतरा विधानसभा, 73-मनिका विधानसभा, 74-लातेहार विधानसभा और 75-पांकी विधानसभा शामिल हैं। चतरा, सिमरिया तथा लातेहार विधानसभा एससी के लिए तथा मनिका विधानसभा एसटी के लिए आरक्षित है। जबकि पलामू जिला में अवस्थित पांकी विधानसभा चतरा लोकसभा में पड़नेवाला एकमात्र अनारक्षित विधानसभा क्षेत्र है।
विधानसभावार ये हैं मतदाताओं व बूथों की संख्या
2024 के लोकसभा चुनाव में सरकारी रिकार्ड के अनुसार चतरा लोकसभा क्षेत्र के सिमरिया (एससी) विधानसभा में कुल बूथों की संख्या 419 है। वहीं इस विधानसभा में कुल मतदाता 3 लाख 73 हजार 781 है। चतरा (एससी) विधानसभा क्षेत्र में बूथों की कुल संख्या 475 है, जबकि मतदाताओं की कुल संख्या 4 लाख 24 हजार 563 है। वहीं मनिका (एसटी) विधानसभा क्षेत्र में बूथों की कुल संख्या 321 है तथा यहां मतदाताओं की कुल संख्या 2 लाख 59 हजार 391 है। लातेहार (एससी) विधानसभा में बूथों की कुल संख्या 358 है, जबकि यहां मतदाताओं की कुल संख्या 3 लाख 5 हजार 799 है। वहीं पलामू जिले में अवस्थित पांकी (सामान्य) विधानसभा में बूथों की कुल संख्या 326 है तथा यहां के मतदाताओं की संख्या 3 लाख 21 हजार 931 है। इस प्रकार चतरा लोकसभा में कुल बूथों की संख्या 1899 है और कुल मतदाताओं की संख्या 16 लाख 85 हजार 462 है। सफलता के लिए बड़ी चुनौतियों में प्रत्याशी की मजबूत बूथ कमेटी भी मानी जाती है।
त्रिकोणीय हो सकता है मुकाबला
चतरा लोकसभा में वैसे तो 22 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। लेकिन यहां मुख्य मुकाबला भाजपा, कांग्रेस और बसपा में देखने को मिल सकता है। ऐसे में यहां पर दिलचस्प त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है। पिछले दस सालों से यहां से भाजपा के सुनील कुमार सिंह सांसद थे। इस बार भाजपा ने नए चेहरे पर दांव लगाया है। भाजपा ने चतरा के स्थानीय प्रत्याशी कालीचरण सिंह को चुनाव मैदान में उतरा है। वहीं कांग्रेस में झारखंड के पूर्व मंत्री कृष्णानन्द त्रिपाठी को टिकट दिया है। इन दोनों के बीच मुकाबला तो दिलचस्प है। वहीं इस चुनावी दंगल में बसपा से पूर्व केन्द्रीय मंत्री नागमणि के आ जाने से मुकाबला त्रिकोणीय होने की पूरी संभावना है। चूंकि नागमणि चतरा से सांसद रह चुके हैं, जिसके कारण यहां उनका पुराना कार्यकर्ता कैडर है। वहीं इस लोकसभा क्षेत्र में जाति फैक्टर भी काम करता है और पूर्व केन्द्रीय मंत्री नागमणि को इसका फायदा मिल सकता है। वे भाजपा और कांग्रेस दोनों के मतों में सेंधमारी कर मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने की क्षमता रखते हैं। हालांकि नामांकन के तत्काल बाद ही आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर दर्ज एक पुराने मामले में वारंट होने के कारण पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और उन्हें अबतक जमानत नहीं मिल सकी है।
Author: Shahid Alam
Editor