Home » झारखंड » पलामू » पलामू पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 35 लाख रुपए का 25 हजार लीटर स्पिरिट बरामद, एक गिरफ्तार

पलामू पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 35 लाख रुपए का 25 हजार लीटर स्पिरिट बरामद, एक गिरफ्तार

गौरी शंकर सिंह, छत्तरपुर : पलामू जिले के छत्तरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुनकेरी गांव के रूपचंदडीह टोला के सुदेश्वर भुइयां के घर के समीप से छत्तरपुर व नौडीहा बाजार पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में टैंकर (पीबी 65 एए-9213), हाइवा (जेएच 02 एवी-5415), पिकअप (जेएच 03 जेड 6026) के अलावा एक ब्रेजा कार (जेएच 02 बीएफ 4676) जब्त किया है। इन वाहनों से पुलिस ने 25 हजार लीटर स्पिरिट जब्त किया है। इसकी सामान्य कीमत करीब 35 लाख रुपए बताई जा रही है। घटना शुक्रवार की मध्य रात्रि की बताई गई है। इसकी जानकारी देते हुए एसडीपीओ नौशाद आलम ने बताया कि पलामू एसपी रिष्मा रमेशन को सूचना मिली थी कि शराब माफिया द्वारा बड़े पैमाने पर स्पिरिट लाकर थाना क्षेत्र के गोदाम में रखा जाना है। इसी सूचना के आधार पर एसडीपीओ नौशाद आलम के नेतृत्व में पुलिस ने छापामारी कर हाइवा और पिकअप में गैलन में रखा स्पिरिट और आधा स्पिरिट भरा टैंकर जब्त कर लिया। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी पंजाब के मोहाली के डेराबसी थाना क्षेत्र के कारकोर गांव निवासी भीम सिंह (37 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। जबकि अन्य लोग पुलिस को देख भागने में कामयाब रहे। गिरफ्तार व्यक्ति के पास से पुलिस ने एक मोबाइल फोन जब्त किया है। पकड़े गए व्यक्ति ने पुलिस को भी बताया कि आसनसोल ( बंगाल) से स्पिरिट का खेप लाया गया था, जिसे गैलन में भर कर बिहार भेजा जाना था। सूत्रों के अनुसार पलामू के छतरपुर, नौडीहा बाजार, हरिहरगंज, पिपरा और नावा बाजार के इलाके में तस्करों ने कई सुरक्षित अड्डे बना रखे हैं, जहां अवैध स्पिरिट जमा कर रखा जाता है। बाद में बिहार भेज दिया जाता है। दरअसल टैंकरों से जब स्पिरिट कलकता से एमपी जाता है। उसी दौरान रास्ते में ही टैंकर को चालक की मिलीभगत से ट्रैप करके तस्कर किसी चिन्हित गोदामों पर ले जाकर टैंकर से स्पिरिट निकाल लेते हैं। स्पिरिट रखने वालों को मकान का भाड़ा हजारों में दिया जाता है। सूत्रों ने बताया कि यहां एक गैलन (40 लीटर) स्पिरिट की कीमत 6 हजार है। औरंगाबाद पहुंचते ही इसकी कीमत 10 हजार और पटना में इसकी कीमत 16 हजार हो जाती है। अगर यह स्पिरिट गंगा पार हो गई तो वहां उसकी कीमत प्रति गैलन 20 हजार रुपए हो जाती है। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अग्रेतर जांच में जुटी है। छापामारी टीम में एसडीपीओ नौशाद आलम, इंस्पेक्टर द्वारिका राम, थाना प्रभारी राजेश रंजन, नौडीहा बाजार थाना प्रभारी अमित कुमार द्विवेदी, एसआई राहुल कुमार, अनिल कुमार रजक सहित पुलिस के जवान शामिल थे।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!