पलामू डेस्क : जिले से एक अज्ञात कंकाल के बरामद होने की खबर है। जिले की पांकी थाना की पुलिस ने रविवार को थाना क्षेत्र के हुरलौंग पंचायत के पुरनी बैठाणी पहाड़ी पर से एक अज्ञात कंकाल को बरामद किया है। इस संबंध में पांकी थाना प्रभारी सह प्रोबेशनर आईपीएस गौरव गोस्वामी ने बताया कि पुलिस को पुरनी बैठाणी पहाड़ी पर एक अज्ञात कंकाल के होने की सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना के सत्यापन के उपरांत पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कंकाल को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच, मेदिनीनगर भेज दिया, जहां से उसे विधिवत सील कर अग्रतर कारवाई के लिए रिम्स, रांची भेजा गया है। उन्होंने बताया कि कंकाल किसी पुरुष का है। कंकाल किसका है, यह पता नहीं चल सका है। पुलिस उसके शिनाख्त का प्रयास कर रही है। साथ ही उन्होंने बताया कि यदि 72 घंटे के अंदर उसकी शिनाख्त नहीं हो पाती है तो शव का अंतिम संस्कार प्रशासन के द्वारा कर दिया जाएगा।
Author: Shahid Alam
Editor