नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : थाना क्षेत्र अंतर्गत छिपादोहर गांव निवासी चंद्रशेखर मिश्रा उर्फ डब्लू मिश्रा का बेटा राकेश मिश्रा उर्फ मोनू मिश्रा (25 वर्ष) पिछले आठ दिनों से लापता है। इस संबंध में लापता के पिता डब्लू मिश्रा ने थाना में गुमशुदगी का मामला भी दर्ज कराया है। लेकिन अभी तक मोनू का कोई सुराग पुलिस को भी नही मिल पाया है। इधर मोनू के परिजन किसी अनहोनी की आशंका जताते हुए काफी दुःखी हैं। परिजन अबतक के पुलिसिया कारवाई पर असंतोष जता रहे हैं। विदित हो कि पिछले दस मई को मोनू घर से निकला तो अबतक घर नहीं लौटा। मोनू के चाचा सह बीजेएमसी के जिलाध्यक्ष ऋतुराज मिश्रा ने कहा कि अगर पुलिस अपेक्षित कारवाई नहीं करती है तो आंदोलन का रुख अख्तियार किया जायेगा।
Author: Shahid Alam
Editor