राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : पलामू जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के बभंडी गांव स्थित बतरे नदी में पानी से भरे गड्ढे में डूबकर 10 वर्षीय बच्चे अमित कुमार की मौत हो गई। वह बिहार के औरंगाबाद जिला के बरहेता गांव निवासी बीरबल साव का पुत्र है, जो बभंडी गांव स्थित अपने नाना रामजी साव के घर रहकर कक्षा-6 में पढ़ाई करता था। बताया जाता है कि पुल निर्माण होने के दौरान संवेदक द्वारा नदी के बीच अतिरिक्त गढ्ढा खोदा गया था, जिसमें पानी भरा रहता है। शनिवार को उक्त बच्चा स्नान करने नदी गया था। इस दौरान गड्ढे में डूब जाने से उसकी मौत हो गई। वहीं मुखिया इशवंती कुंवर व समाजसेवी भोला सिंह ने घटना की सूचना पाकर पीड़ित परिवार के घर जाकर शोक व्यक्त किया। साथ ही संवेदक की लापरवाही पर आक्रोश जताया है।
Author: Shahid Alam
Editor