Home » झारखंड » पलामू » पलामू : 15 लाख का इनामी माओवादी कमांडर नितेश का सहयोगी माओवादी कामेश्वर यादव गिरफ्तार

पलामू : 15 लाख का इनामी माओवादी कमांडर नितेश का सहयोगी माओवादी कामेश्वर यादव गिरफ्तार

गौरी शंकर सिंह, छत्तरपुर : प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के विरुद्ध पलामू पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुप्त सूचना के आधार पर पलामू के पांडु व छत्तरपुर थाना पुलिस ने एसडीपीओ नौशाद आलम के नेतृत्व में छापामारी कर 15 लाख के इनामी माओवादी नक्सली नितेश के करीबी सहयोगी नक्सली कामेश्वर यादव उर्फ धनराज को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे पांडु थाना क्षेत्र के खैरा मंगरदह गांव स्थित उसके घर से शुक्रवार को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया है। कामेश्वर यादव पर पलामू में कई नक्सली घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है।

कई नक्सली घटनाओं में शामिल रहा है गिरफ्तार नक्सली 

इसकी जानकारी देते हुए एसडीपीओ नौशाद आलम ने बताया कि कामेश्वर यादव 15 लाख के इनामी माओवादी कमांडर नितेश यादव के करीबी सहयोगी है। उन्होंने बताया कि 23 अगस्त 2023 में नितेश के हथियारबंद दस्ते ने हुसैनाबाद और छत्तरपुर के सीमावर्ती क्षेत्र में पीएमजीएसवाई योजना के तहत छत्तरपुर के कालापहाड़ होते हुए हुसैनाबाद के महुदंड के रास्ते कररबार तक हो रहे सड़क निर्माण में लगे जेसीबी, हाइवा, ट्रैक्टर, रोड रोलर आदि आठ वाहनों को जला दिया था। पुलिस के अनुसार इस घटना में दस्ते के साथ कामेश्वर यादव भी शामिल था। कुछ दिन पहले चतरा जिले में पुलिस ने प्रतापपुर थाना क्षेत्र के शीर्ष माओवादी बबन भोक्ता को गिरफ्तार किया था। बबन ने ही कामेश्वर यादव का नाम पुलिस को बताया था। इसके बाद से ही पुलिस कामेश्वर यादव को तलाश रही थी। पलामू एसपी रिष्मा रमेशन को सूचना मिली थी कि माओवादी कामेश्वर यादव अपने घर आया हुआ है। इसी सूचना पर एसडीपीओ नौशाद आलम के नेतृत्व में छत्तरपुर व पांडू पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया। गिरफ्तार माओवादी कामेश्वर यादव ने पुलिस के समक्ष कई विध्वंसक घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। उसने पूछताछ के दौरान पुलिस को कई अहम जानकारियां दी है, जिसके बाद कई इलाकों में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि शीर्ष माओवादी कमांडर नितेश के दस्ते द्वारा सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहनों में आगजनी की घटना में शामिल माओवादी नक्सली राजकेश्वर यादव उर्फ विनोद यादव और हरिहर यादव को पुलिस ने पूर्व में 2 सितंबर 2023 को गिरफ्तार कर चुकी है। छापामारी अभियान में एसडीपीओ नौशाद आलम, पुलिस इंस्पेक्टर द्वारिका राम, छत्तरपुर थाना प्रभारी राजेश रंजन, पांडू थाना प्रभारी कुमार सौरभ, एसआई अनिल कुमार रजक, इंद्रजीत कुमार राणा सहित छत्तरपुर व पांडू थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!