राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : पलामू जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के बेलौदर मोड़ के समीप एनएच-98 पर रविवार की रात्रि तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से जगदीश चौधरी के 27 वर्षीय पुत्र साइकिल सवार दिलीप चौधरी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे आस-पास के लोगों ने इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया, जहां डॉ देवेंद्र कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया। परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए औरंगाबाद ले गए। चिकित्सकों के अनुसार दिलीप के गर्दन के नीचे फ्रैक्चर हो गया है। वहीं कान से रक्तस्राव भी हुआ है। परिजनों के अनुसार घटना के समय दिलीप विशुनपुर गांव से अपने घर अररुआ खुर्द लौट रहा था। इस बीच एनएच-98 पर तेज रफ्तार बाइक सवार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंचकर जांच पड़ताल किया।
Author: Shahid Alam
Editor