Home » झारखंड » खूंटी » पूल के नीचे गिरी यात्रियों से भरी बस, दर्जनाधिक यात्री हुए घायल

पूल के नीचे गिरी यात्रियों से भरी बस, दर्जनाधिक यात्री हुए घायल

खूंटी डेस्क : जिले से एक बड़े सड़क हादसे की खबर सामने आई है। खूंटी जिले के अड़की थाना क्षेत्र में हुए हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना मंगलवार की सुबह की है। खूंटी से जमशेदपुर जा रही बस अनियंत्रित होकर पूल के नीचे गिर गई, जिससे कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल, खूंटी रेफर कर दिया गया है।

कैसे हुआ हादसा 

मंगलवार की सुबह में मोहन नामक यात्री बस यात्रियों को लेकर खूंटी से जमशेदपुर जा रही थी। बस जैसे ही अड़की थाना क्षेत्र के सिंदरी गांव स्थित पूल के पास पहुंची तो सामने से एक टैंकर आ रहा था। अचानक इसी दौरान एक बच्ची सड़क पर दौड़ कर आ गई, जिसे बचाने के क्रम में बस अनियंत्रित होकर पूल के नीचे गिर गई। हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गया। कई यात्री को बस से बाहर निकल आए। लेकिन कई लोग बस के अंदर ही फंस गए। इस हादसे में दर्जनभर से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से एम्बुलेंस के माध्यम से अड़की स्थित अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल, खूंटी रेफर कर दिया गया है।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!