नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : पलामू जिले के विश्रामपुर के बेलचम्पा स्थित में उमेश सिंह एजुकेशनल एवं वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा संचालित निजी शिक्षण संस्थान ज्ञान निकेतन पब्लिक स्कूल में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसका उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि संस्थान के निदेशक अमित कुमार सिंह बाबुल व प्राचार्य दीपक कुमार तिवारी ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर तथा दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद स्कूल के मैट्रिक बोर्ड परीक्षा परिणाम में टॉपर मेरिट लिस्ट में शामिल विद्यालय के परीक्षार्थियों को अतिथियों द्वारा ट्रॉफी, मेडल व प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित व हौसला अफजाई किया गया।निदेशक बाबुल सिंह ने शिक्षको की मेहनत और विद्यार्थियो की शिक्षा के प्रति लग्न और समर्पण भाव को सराहनीय बताते हुए उनका मनोबल बढ़ाया। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की। प्राचार्य दीपक कुमार तिवारी ने अपने संबोधन मे अभिभावक एवं बच्चो को बताया कि विद्यालय मे इंटर कक्षा नियमित रूप से संचालित किया जा रहा है। आयोजन में वरिष्ठ शिक्षक अजीत तिवारी, गीता पांडेय, सुरेंद्र शर्मा, आभा चौबे, राजीव रंजन ठाकुर, आशु चौबे, चंचला दीक्षित, सौम्या,शिवानी, सोनाली कुमारी, अंजली कुमारी, नंदकिशोर ठाकुर, मो लतीफ, कविता कुमारी, रिंकू सोनी, वेद प्रकाश के अलावा कई अभिभावक तथा स्कूली छात्र-छात्राएं शामिल हुए ।
Author: Shahid Alam
Editor