राजेश प्रसाद गुप्ता, हरिहरगंज : पलामू जिले के हरिहरगंज के शहरी क्षेत्र के एनएच-98 पर सड़क पर गड्ढे व उबड़-खाबड़ होने के कारण आए दिन दुर्घटना हो रही है। खासकर पुराने व न्यू बस स्टैंड तथा शनि मंदिर के समीप सड़क अधिक ही खराब है। इसे लेकर गुरुवार को भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष सह युवा समाजसेवी राजीव रंजन ने नयन होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि उबड़-खाबड़ सड़क में गढ़ा होने के कारण अब तक एक दर्जन से अधिक लोग सड़क पर गिरकर घायल हो गए हैं। मालूम हो कि अत्यधिक गर्मी पड़ने के कारण शहरी क्षेत्र में एनएच 98 पर तारकोल पिघलकर जगह-जगह इकट्ठा हो गया है, जिससे सड़क उबड़-खाबड़ हो गई है। आने-जाने वाले वाहन चालक अचानक उबड़-खाबड़ रास्ते पर नियंत्रण नहीं रख पाते हैं, जिससे लगातार दुर्घटना हो रही है। उन्होंने जल्द से जल्द सड़क को ठीक करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि 10 जून तक सड़क को समतल नहीं कराया जाता है, तो आंदोलन किया जाएगा। साथ ही भारी वाहनों का परिचालन रोका जाएगा। इस अवसर पर राजेश रंजन मिश्रा, मनोज मेहता, दिनेश स्वर्णकार, विजय प्रजापति, दिनेश पासवान, अजीत कुमार आदि उपस्थित थे।
Author: Shahid Alam
Editor