गौरी शंकर सिंह, छत्तरपुर : नगर पंचायत के जपला रोड स्थित एम एकेडमी में आईसीसी में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया। आयोजित सम्मान समारोह में विद्यालय में आईएससी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा पुष्पा कुमारी, छात्र उपेंद्र कुमार, जितेंद्र यादव, गोलू कुमार, खुशीलाल यादव, सुनील कुमार, पूजा पटेल, खुशी कुमारी, प्रियंका कुमारी, अंजली कुमारी, नेहा कुमारी, सोनी कुमारी, प्रियंका कच्छप, प्रगति कुमारी, अर्चना कुमारी, चंद्रकला, प्रीति, पिंकी, रिशु, रूपाली, नेहा, चंदा, विश्वजीत, शिवम, अंशु, विक्की, सुनील आदि को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह में बतौर अतिथि उपस्थित जेएमएम केंद्रीय समिति सदस्य सह बीस सूत्री उपाध्यक्ष चंदन प्रकाश सिन्हा ने कहा कि सम्मान से छात्र गौरवान्वित होते हैं, जिससे उनके अंदर और बेहतर करने की भावना जागृत होती है। संस्थान के संचालक मुबारक हुसैन ने कहा कि प्रत्येक माता-पिता चाहते हैं कि उनके बच्चे सफल हों। बच्चो के सफलता के पीछे शिक्षक व अभिभावक का महत्वपूर्ण योगदान होता है। निदेशक लव कुमार ने सफल विद्यार्थियों के उज्वल भविष्य की कामना के साथ उन्हें शुभकामनाएं दी है।
Author: Shahid Alam
Editor