Home » झारखंड » गोड्डा » विश्रामपुर विधायक ने गोड्डा में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष किया जनसम्पर्क

विश्रामपुर विधायक ने गोड्डा में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष किया जनसम्पर्क

नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सह विश्रामपुर विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी ने गोड्डा लोक सभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी निशिकांत दुबे के पक्ष प्रचार अभियान चलाया। वे गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशी के साथ चुनावी जनसंपर्क अभियान में शामिल हुए। उन्होंने क्षेत्र के मतदाताओं से मतदान के दिन कमल फूल छाप पर बटन दबाकर निशिकांत दूबे को जिताने की अपील की। इस दौरान उन्होंने कई प्रादेशिक नेताओं के साथ गोड्डा लोस क्षेत्र के कई जनसभा को भी संबोधित किया। पूर्व मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी पर पूरा देश विश्वास कर रहा है। इसलिए इस बार भाजपा गठबंधन चार सौ सीट पार करके रहेगी। इस चुनावी प्रचार में भाजपा नेता नारायण दास, विनय चंद्रवंशी, अजय चंद्रवंशी, मनीष कुमार सहित कई चंद्रवंशी समाज के प्रतिनिधि मौजूद थे।

विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी ने देवघर में कराया रुद्राभिषेक

गोड्डा लोकसभा चुनाव में प्रचार-प्रसार के क्रम में विश्रामपुर विधानसभा के विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी ने बाबा नगरी देवघर बैद्यनाथ मंदिर में रुद्राभिषेक कराया। इस दौरान उन्होंने पलामू लोक सभा सहित प्रदेश के सभी 14 सीट पर भाजपा की जीत के साथ पूरे देश में अमन-चैन के लिए प्रार्थना किया। मौके पर विधायक नारायण दास, विनय चंद्रवंशी, अजय चंद्रवंशी, मनीष सहित कई लोग मौजूद रहे।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!