नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : पलामू जिले के पांडू पुलिस ने थाना क्षेत्र के ग्राम ओबरा के बालूघाट से गुरुवार की शाम एक ट्रैक्टर को जब्त किया है। थाना प्रभारी सौरभ ने बताया कि ट्रैक्टर द्वारा दिन-दहाड़े अवैध रूप से बालू का उठाव किया जा रहा था। उसी दौरान ट्रैक्टर की ट्रॉली बालू में फंस गया। उन्होंने बताया कि दलबल के साथ वह क्षेत्र भ्रमण के लिए निकले थे। इस क्रम में ओबरा के बालू घाट में अवैध बालू उत्खनन में लगे ट्रैक्टर को जब्त किया गया है। शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज करते हुए अग्रेतर करवाई के लिए जिला खनन और परिवहन विभाग को लिखित प्रतिवेदन भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि ओबरा बालू घाट से अवैध बालू खनन और प्रेषण की शिकायत मिलती रहती है। उन्होंने कहा किसी भी परिस्थिति में बालू उठाव नहीं होगा। इसके लिए पांडू पुलिस क्षेत्र के सभी बालू घाट पर नजर बनाए हुए है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से आग्रह किया है कि किसी ट्रैक्टर मालिक द्वारा किसी भी बालू घाट से अवैध बालू का उठाव किया जा रहा है तो उसकी सूचना तत्काल थाना पुलिस को दें। अविलंब कानूनी कारवाई की जायेगी।

Author: Shahid Alam
Editor