लातेहार डेस्क : जिले से एक दर्दनाक घटना की खबर सामने आई है। जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र में के पकरी गांव में एक दुकान में चोरी करने घुसे थे। इसी दौरान दुकान में आग लग गई, जिसमें तीनों झुलस गए। घटना में एक चोर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना शुक्रवार देर रात की है। तीनों चोर नाबालिग हैं। घटना सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है। वहीं पुलिस ने गंभीर रूप से झुलसे दो अन्य चोरों को इलाज के लिया अस्पताल में भर्ती कराया है।
क्या है पूरा मामला
घटना के संबंध में भी जानकारी के अनुसार बालूमाथ थाना क्षेत्र के पकरी गांव स्थित बालेश्वर साहू की दुकान में तीन चोर शुक्रवार की रात चोरी करने घुसे थे। चोर मोमबत्ती जलाकर पैसा व अन्य कीमती सामान ढूंढ रहे थे। इसी दौरान एक चोर का पैर पेट्रोल रखे गैलन से टकरा गया और झटके से मोमबत्ती पेट्रोल के गैलन पर गिर गए, जिससे पूरे दुकान में आग लग गई। जब तक चोर कुछ सोच-समझ पाते, तब तक वे आग की चपेट में आ गए और एक चोर की मौके पर ही जल कर मौत हो गई। आग लगने के बाद चोरों ने शोर मचाना शुरू किया। शोर सुनकर आसपास के लोग जाग गए तथा आग बुझाने का प्रयास किया। स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने रात में ही मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया। वहीं पुलिस ने गंभीर रूप से झुलसे चोर को इलाज के लिए बालूमाथ स्थित अस्पताल भेजा।
घटना की कहानी, घायल चोर की जुबानी
घटना के संबंध में गंभीर रूप से झुलसे चोर ने बताया कि उसका घर डिही मुरुप है। वह पकरी में अपने रिश्तेदार के घर आया हुआ था। शुक्रवार की रात में पकरी के रहनेवाले उसके दो दोस्तों ने कहा कि हमारे साथ चलो, कुछ काम है। दोस्तों के कहने पर उनके साथ चला आया। बाद में उसे पता चला कि वे लोग चोरी करने आए हैं। आगे घटना के संबंध में उसने बताया कि उसका एक दोस्त मोमबत्ती लेकर दुकान में पैसे वगैरह दुंदह रहा था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और मोमबत्ती पेट्रोल रखे डिब्बे पर गिर गया और आग लग गया। उसने बताया कि चूंकि उसके दोनों दोस्त दुकान के बीच में खड़े थे और वह दुकान के दरवाजे पर खड़ा था। ऐसे में दोनों दोस्त ज्यादा झुलस गए और एक की मौके पर ही मौत हो गई।
क्या कहना है डीएसपी का
इस संबंध में डीएसपी आशुतोष गौतम ने बताया कि प्रारंभ में घटना में दो चोरों के मौत होने की जानकारी प्राप्त हुई थी। लेकिन पुलिस ने मौके से एक शव को ही बरामद किया है। घटना में घंबहिर रूप से झुलसे एक चोर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। छानबीन के दौरान पता चला था कि एक चोर मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने उसे भी पकड़ लिया है। वह भी बुरी तरह जल हुआ है। उसे भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में पुलिस अग्रतार कारवाई कर रही है।
Author: Shahid Alam
Editor