Home » झारखंड » पलामू » विश्रामपुर : ग्रासिम औद्योगिक संस्थान के तत्वाधान में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

विश्रामपुर : ग्रासिम औद्योगिक संस्थान के तत्वाधान में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

नरेंद्र सिंह, विश्रामपुर : नगर परिषद अंतर्गत रेहला स्थित ग्रासिम औद्योगिक संस्थान के ग्रासीम सामाजिक उत्तरदायित्व के द्वारा रेहलाकला के बिशुनपुर स्थित परिवार कल्याण केंद्र में महिलाओं के लिए निःशुल्क स्त्री रोग जांच, उपचार एवं जागरूकता हेतु एक दिवसीय चिकित्सा सह जागरूकता शिविर का शनिवार को आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि रेहला ग्रासिम संस्थान के प्रमुख हितेंद्र अवस्थी ने दीप प्रज्वलित कर शिविर को शुभारंभ किया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि हितेंद्र अवस्थी ने कहा कि समाज मे महिलाओं की भागीदारी पुरूषों से किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है। आज हर क्षेत्र में महिलाएं आगे आ रही हैं। वे परिवार की रीढ़ होती हैं। सभी का समुचित ध्यान रखती हैं। परंतु व्यस्तता के कारण खुद के स्वास्थ्य का ख्याल नहीं रख पाती हैं। वे दूसरों को फल व पोषक भोजन तो खिलाती हैं, परंतु खुद नहीं खा पाती हैं। इसके कारण इनमें अक्सर हिमोग्लोबिन की कमी पाई जाती है। महिलाओं की भूमिका इतनी महत्वपूर्ण है कि जब कोई महिला बीमार हो जाती हैं तो पूरा परिवार अस्त-व्यस्त हो जाता है। उन्होंने कहा कि जागरूकता एवं सफाई किसी भी बीमारी से बचने का सबसे कारगर माध्यम है। लेकिन फिर भी अगर कोई बीमारी हो जाती है तो समय पर समुचित इलाज करवाना चाहिए। माहिलाएं जागरूक होंगी तो पूरा परिवार एवं समाज स्वस्थ होगा। उन्होंने इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने के लिए संस्थान की सीएसआर टीम को बधाई दी।

शिविर में 135 महिलाओं का हुआ उपचार, नि:शुल्क दवाओं का भी हुआ वितरण 

दिनभर चले इस स्वास्थ्य उपयोगी शिविर में बीमारियों से बचाव के जरूरी सावधानी बरतने के बारे में डॉ अनूपा कुजूर ने महिलाओं को जागरूक किया। साथ ही बीमारग्रस्त महिलाओं का उपचार किया। उपचार के उपरांत महिलाओं की निःशुल्क दवा भी प्रदान किया गया। इस शिविर का संचालन सीएसआर के प्रतिनिधि अनिल गिरि ने किया। शिविर में कुल 135 महिलाओं का उपचार किया गया। शिविर में महिलाओं के जांच हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, विश्रामपुर की लैब टेक्निशियन रूपा गुप्ता ने महवपूर्ण सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में परिवार कल्याण केंद्र के चिकित्सक डॉ पीपी पांडेय, मो कैफ, मारुति नंदन त्रिपाठी, सामाजिक कार्यकर्ता नागेंद्र यादव, गोपीनाथ विश्वकर्मा, योगेश पाल, श्रीकांत सिंह, भोला, सत्येन्द्र सिंह, अनिता देवी, महिला मण्डल संस्था की सचिव अनुपमा मिश्रा आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

मंईयां सम्मान योजना : मुख्यमंत्री भेजेंगे लाभुकों के खाते में 5000, देखें लाइव प्रसारण

आजाद दर्पण डेस्क : राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज राज्य भर के मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के खाते

error: Content is protected !!