Home » झारखंड » धनबाद » तेज रफ्तार ट्रेलर और ओमनी वैन की भीषण टक्कर, वैन चालक समेत तीन की दर्दनाक मौत

तेज रफ्तार ट्रेलर और ओमनी वैन की भीषण टक्कर, वैन चालक समेत तीन की दर्दनाक मौत

धनबाद डेस्क : जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव के पास जीटी रोड हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। हादसा रविवार को दिन में हुआ है। अनियंत्रित ट्रेलर व मारुति ओमनी वैन की भीषण टक्कर में वैन चालक व उसमें सवार दो भाईयों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान ओमनी वैन चालक डिगवाडीह निवासी शमशाद अंसारी तथा झरिया के लोदना तिलाईबानी बस्ती निवासी राजेन्द्र महतो व महेश्वर महतो के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है।

कैसे हुआ हादसा

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार झरिया लोदना तिलाईबानी बस्ती के रहने वाले आठ लोग एक ओमनी वैन में सवार होकर राजगंज के लिए निकले थे। इस दौरान जीटी रोड पर बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के कल्याणपुर के समीप ओमनी वैन की ट्रेलर ट्रक से भीषण टक्कर हो गई। हादसे में ओमनी वैन में सवार चालक शमशाद व महेश्वर महतो की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद तीन लोगों को आनन-फानन में एसएनएमएमसीएच ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद राजेन्द्र महतो को भी मृत घोषित कर दिया। वहीं, दूसरे अस्पताल में तीन अन्य घायलों का इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में मृतक और घायलों के परिजन अस्पताल पहुंचे। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

बेटे की शादी के लिए रिश्ता तय करने जा रहे सभी

मृतक के रिश्तेदार सोहन महतो ने बताया कि उनके चाचा राजेंद्र महतो अपने छोटे पुत्र नंदकिशोर महतो की शादी तय करने के लिए अपने सगे-संबंधियों विक्रम महतो, राजेन्द्र महतो, बंटी कुमार, मुकेश कुमार एवं गुजना कुमार के साथ राजगंज थाना क्षेत्र के डोमनपुर निवासी हारु महतो के घर जा रहे थे। इसी दौरान कल्याणपुर के समीप ट्रेलर मारुति वैन को जोरदार धक्का मारते हुए लगभग दो ढाई सौ फीट रगड़ते हुए आगे तक ले गया।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

पांकी में तरावीह की नमाज मुकम्मल, जश्ने मिलाद में बताया गया रमजान व कुरआन की फ़ज़ीलत

पलामू डेस्क : पांकी प्रखंड मुख्यालय के मस्जिद चौक स्थित अहले सुन्नत जामा मस्जिद में तरावीह की नमाज मुकम्मल हुई।

error: Content is protected !!