Home » झारखंड » राँची » बिजली विभाग की लापरवाही के कारण दहशत में जीने को विवश हैं पांकी मुख्यालय के लोग, अक्सर टूट कर गिरता है बिजली प्रवाहित तार, सोमवार को भी गिरा बाल-बाल बचे लोग

बिजली विभाग की लापरवाही के कारण दहशत में जीने को विवश हैं पांकी मुख्यालय के लोग, अक्सर टूट कर गिरता है बिजली प्रवाहित तार, सोमवार को भी गिरा बाल-बाल बचे लोग

पलामू डेस्क : जिले के बिजली विभाग की लापरवाही का खामियाजा एक न एक दिन जिले पांकी प्रखण्डवासियों को भुगतना पड़ेगा। ऐसा इसलिए कि पांकी मुख्यालय के सबसे व्यस्तम चौक मस्जिद चौक पर आए दिन बिजली का तार टूट कर गिरता रहा है। इसके बावजूद विभाग की लापरवाही जारी है। तार टूटने के बाद विभागीय लाइनमैन जैसे-तैसे उसे जोड़ कर बस खानापूर्ति कर देते हैं।

सोमवार को भी भीड़ भरे बाजार में टूट कर गिर तार, ग्रामीणों ने आक्रोश 

पिछले कई बार की तरह इस बार भी सोमवार पांकी के मस्जिद चौक पर भीड़ भरे बाजार में बिजली का एलटी तार टूट कर गिर गया। गनीमत रही कि इस तार की चपेट में कोई नहीं आया। यदि तार की चपेट कोई आता तो निश्चित रूप से उसकी जान जा सकती थी। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यहां का तार दो-चार महीने के अंतराल पर बार-बार टूट कर गिर जाता है। इसकी शिकायत मौखिक रूप से कई बार विभागीय अधिकारियों से की गई। परंतु इससे बचाव का कोई उपाय नहीं किया गया। स्थानीय लोगों ने कहा कि तार गिरने के बाद उसे जैसे-तैसे जोड़कर विभाग सिर्फ खानापूर्ति कर देता है। ग्रामीणों ने कहा कि यदि इसका कोई समाधान नहीं निकाला गया और पूरा तार नहीं बदला गया तो हम आंदोलन को विवश ओ जाएंगे।

क्या कहना है एसडीईओ का 

इस संबंध में विभागीय एसडीईओ ने कहा कि तार है तो टोकन फ़साने के कारण टूटेगा ही। हालांकि बाद में उन्होंने अपने वक्तव्य को जस्टीफ़ाई करते हुए कहा कि लोग टोकन लगा देते हैं तो तार टूटता है। उन्होंने कहा कि लोग पोल फिक्स कनेक्शन करवाएं ताकि तार न टूटे। साथ ही उन्होंने बताया कि गत् वर्ष तार को बदला गया था। इस बार तार छ: महीने बाद टूटा है। आज की घटना पर उन्होंने उसे “दिखवा लेने” की बात कही। अब ये समझना होगा कि इस “दिखवा लेने” का मतलब इस समस्या का समुचित समाधान है या सिर्फ एक बार फिर जैसे-तैसे तार को जोड़ कर बिजली बहाल कर देना।

Shahid Alam
Author: Shahid Alam

Editor

0
0

RELATED LATEST NEWS

Top Headlines

पांकी में तरावीह की नमाज मुकम्मल, जश्ने मिलाद में बताया गया रमजान व कुरआन की फ़ज़ीलत

पलामू डेस्क : पांकी प्रखंड मुख्यालय के मस्जिद चौक स्थित अहले सुन्नत जामा मस्जिद में तरावीह की नमाज मुकम्मल हुई।

error: Content is protected !!